लोकसभा की माननीया अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन तथा माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा ट्रेन सं. 19653/19654 अजमेर-रतलाम एक्सप्रेस के इंदौर तक विस्तार का शुभारम्भ 28 मार्च, 2017 को नई दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये तथा इंदौर स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय संसद सदस्य श्री कांतिलाल भूरिया, श्री सुधीर गुप्ता, श्री सी. पी. जोशी एवं सुश्री सावित्री ठाकुर के अलावा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए के मित्तल और सदस्य यातायात श्री मोहम्मद जमशेद रेल भवन, नई दिल्ली में तथा इंदौर की माननीया महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ तथा माननीया विधायक सुश्री उषा ठाकुर वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ इंदौर में उपस्थित थीं।
उद्घाटक सेवा के रूप में यह ट्रेन सं. 09653 विशेष ट्रेन के रूप में मंगलवार, 28 मार्च, 2017 को इंदौर से 15.00 बजे रवाना होकर उसी दिन 17.05 बजे रतलाम तथा अगले दिन 00.50 बजे अजमेर पहुँची। नियमित सेवा के रूप में यह ट्रेन सं. 19653 इंदौर-अजमेर एक्सप्रेस 29 मार्च, 2017 से इंदौर से 04.30 बजे रवाना होकर उसी दिन 06.30 बजे रतलाम तथा उसी दिन 13.50 बजे अजमेर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 19654 अजमेर-इंदौर एक्सप्रेस 29 मार्च, 2017 से अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर उसी दिन 20.40 बजे रतलाम तथा उसी दिन 22.50 बजे इंदौर पहुँचेगी। यह ट्रेन रतलाम जं. तथा अजमेर जं. के बीच अपने वर्तमान ठहरावों के अतिरिक्त इंदौर तथा रतलाम जं. के बीच लक्ष्मीबाई नगर, फतेहाबाद सी. गंज तथा बरनगर स्टेशनों पर ठहरेगी।