Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeखबरेंश्री रवीन ठुकराल बने पंजाब के मुख्य मंत्री के मीडिया सलाहकार

श्री रवीन ठुकराल बने पंजाब के मुख्य मंत्री के मीडिया सलाहकार

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नया मीडिया सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार रवीन ठुकराल को बनाया गया है। ठुकराल ने बतौर मीडिया रणनीतिकार विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन की सारी प्रचार मुहिम की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा। ठुकराल, कैप्टन की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं।

ठुकराल ने 1986 में नई दिल्ली से अपना पत्रकारिता करियर शुरू किया था। वे कई प्रमुख मीडिया ग्रुप के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (पॉलिटिकल एडिटर, चंडीगढ़), ‘द ट्रिब्यून’ (असोसिएट एडिटर, चंडीगढ़), ‘इंडिया न्यूज’ (चीफ एडिटर), ‘आज समाज’ (एडिटर-इन-चीफ), ‘द संडे गार्जियन’ (ग्रुप एडिटर), ‘स्टेट्समैन’, ‘पेट्रिऑट’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान शामिल हैं।

उन्होंने इसे बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि वह आक्रामक मीडिया एजेंडे को आगे बढ़ाते रहेंगे। रवीन ठुकराल अपना ऑफिस कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली से लौटने के बाद ही संभालेंगे।

bharatवहीं दूसरी तरफ, भरत इंदर सिंह चहल को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का सलाहकार बनाया गया है। उन्हें भी राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा। चहल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ लंबे समय से हैं। कैप्टन के करीबी रहे चहल, उनके पिछले कार्यकाल में मीडिया सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं। चहल के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अच्छे संबंध हैं

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार