Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeविशेषसिद्धार्थ मल्होत्रा ने असल में वरुणा धवन को मुक्का मारा था!

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने असल में वरुणा धवन को मुक्का मारा था!

-ए.डी. के दिनों से लेकर अगले जेनेक्सट स्टार तक की पूरी जानकारी सिद्धार्थ  बयां करेंगे-

माई नेम इज खान में डायरेक्टर करण जौहर के सहायक बनने के बाद उनकी ही फिल्म में स्टार बनने तक सिद्धार्थ का सफर रोमांच से जरूर भरा है! पर अब आप उन्हें जूम पर जेनेक्सट-द फ्यूचर अॉफ बॉलीवुड के अगले शो में इस सफर की दास्तां को बयां करते देख सकते हैं।

अपनी पहली ही फिल्म के पात्र के विपरीत इस युवा सनसनी का पढ़ाई से अधिक ध्यान फिटनेस में था। बास्केटबाल, टैनिस से लेकर रग्बी तक हर खेल खेलने वाले सिद्धार्थ क्लास में बैकबेंचर ही रहे हैं और अपने कॉलेज के दिनों में स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनने से कोसों दूर ही रहे हैं।

दिल्ली में एक पार्टी के दौरान अचानक ही एक मॉडलिंग एजेंसी ने उन्हें साइन कर लिया और बड़े ही स्टाइल से रैम्प पर चलते चलते वे मुंबई के लिए निकल गए और उनका एक्टिंग कैरिअर का दौड़ शुरू हुआ। देखिए उन्हें जूम पर अपने संघर्ष के दिनों का किस्सा सुनाते हुए जब हर मकान मालिक उन्हें नकार देता था क्योंकि वे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना चाहते थे।

एक ए.डी. के तौर पर माया नगरी में प्रवश करते हुए इस स्टार ने बेहतरीन लोगों से सीखा। देखना ना चूके सिद्धार्थ को बताते हुए कैसे उन्होंने शाहरुख खान को दिल जीत लिया और उनसे अपना अब तक का सबसे यादगार तोहफा हासिल किया। देखिए मनीष मल्होत्रा, काजोल, करण मल्होत्रा और वरुण को इस युवा लड़के के बारे में अपने अनुभवों को बयां करते हुए, इसी सोमवार को।

एक तरफ जहां ए.डी. टीम सिद्धार्थ के बिना एक पत्ता भी नहीं हिला पाती थी, दूसरी और जब सिद्धार्थ एक्टर बने तो उन्होंने उसी सिद्धार्थ से अपने रोल को बड़ी गंभीरता से लिया। आलिया को किस करने के बाद हुए फाइट सीन के दौरान सिद्धार्थ ने असल में ही वरूण को काफी जोर से मार दिया था, जिससे उनकी नाक भी टूट गई थी और शूटिंग को भी रोकना पड़ा था। देखिए, उन्हें सभी राज खोलते हुए सिर्फ जूम पर 25 नवंबर, 2013 को रात 8.0 बजे।

 

देखिए, जेनेक्सट, फ्यूचर अॉफ बॉलीवुड, सोमवार 25 नवंबर, 2013, रात 8 बजे, सिर्फ जूम पर-भारत का नंबर 1 बॉलीवुड चैनल!

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार