Monday, July 1, 2024
No menu items!
spot_img
No menu items!
Homeपुस्तक चर्चाहाड़ौती के तीन साहित्यकार प्रणय, विजय, नंदू की किताबों का एक...

हाड़ौती के तीन साहित्यकार प्रणय, विजय, नंदू की किताबों का एक साथ लोकार्पण

कोटा। प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से ग्रास रूट मीडिया के सहयोग से आईटीसी राजपूताना, जयपुर में ‘आखर राजस्थान’ द्वारा हाड़ौती अंचल से राजस्थानी भाषा की तीन पुस्तकों कवि किशन ‘प्रणय’ का पहला राजस्थानी उपन्यास ’अबखाया का रींगटां‘, युवा कवि नन्दू ‘राजस्थानी’ की प्रथम राजस्थानी कुण्डली संग्रह ’कदै आवसी भोर‘ तथा कथाकार-समीक्षक विजय जोशी की राजस्थानी गद्य विविधा ‘भावाँ की रमझोळ’ का लोकार्पण और उनकी साहित्यिक समीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने राजस्थानी भाषा एवं साहित्य को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने पर जोर दिया।

विजय जोशी की राजस्थानी गद्य विविधा ‘भावाँ की रमझोळ’ पर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के सदस्य, कवि-समीक्षक डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने कहा कि इस पुस्तक में कथेत्तर साहित्य की विविध विधाओं आलेख, शोध-समीक्षा, बाल-कथा, डायरी, रिपोर्ट, रेखाचित्र, संस्मरण आदि रचनाओं का समावेश किया गया है। इन रचनाओं की यह विशेषता है कि ये लोकहित और सामाजिक संवेदना को उजागर करते हुए सामाजिक संस्कार तथा जीवन मूल्यों को संवर्द्धित करती हैं।

युवा कवि किशन ‘प्रणय’ के राजस्थानी उपन्यास ’अबखाया का रींगटां‘ पर युवा समीक्षक डॉ. नंदकिशोर महावर ने कहा कि वर्तमान युग-सत्य का दस्तावेजीकरण है ‘अबखाया का रींगटा’ जिसे हम आत्मकथात्मक उपन्यास कह सकते हैं। जिसमें वर्तमान युवा के सुनहले सपने, संघर्ष और वर्तमान दशा का यथार्थ चित्रण किया है। इसमें लेखक फूल में खुशबू की तरह कर्ता और भोक्ता दोनों की भूमिका में है।

युवा कवि नन्दू ‘राजस्थानी’ की राजस्थानी कुण्डली संग्रह ’कदै आवसी भोर‘ पर अपने समीक्षात्मक विचार व्यक्त करते हुए मीनाक्षी पारीक ने कुण्डली छंद की व्याख्या की तथा कहा कि यह संग्रह ग्राम्य संस्कृति और जीवन के कई पहलुओं को सामने लाता है वहीं लोक जीवन की संवेदना के साथ प्रकृति, प्रेम, अध्यात्म जैसे विषयों को उभारता है।

लोकार्पण के अवसर पर लेखक किशन प्रणय, नन्दू राजस्थानी तथा विजय जोशी ने अपनी-अपनी पुस्तकों पर लेखकीय संवेदना और संस्कार पर विचार व्यक्त किये।

अन्त में ग्रास रूट मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने सभी अतिथितयों और प्रभा खेतान फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आखर श्रृंखला के अन्तर्गत राजस्थानी साहित्य पर चर्चा की जाती है और साहित्यकारों को राजस्थानी भाषा के सृजन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा पारीक ने किया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार