Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेअमरीका में बैठकर बैंगलुरु मे घर लुटने से बचाया

अमरीका में बैठकर बैंगलुरु मे घर लुटने से बचाया

बेंगलुरु । बेंगलुरु में एक इंजिनियर ने नायाब हाईटेक तरीके से अपने घर में चोरी की कोशिश नाकाम कर दी। नागवाड़ा इलाके के मान्यता टेक पार्क में शुक्रवार तड़के 3:25 बजे दो लोगों ने छत के रास्ते एक घर में घुसने की कोशिश की। राजकुमार और दिलीप नाम के इन दोनों चोरों को यह नहीं पता था कि घर खाली तो जरूर था लेकिन उस पर कहीं दूर से निगाह रखी जा रही थी। जैसे ही दोनों अंदर दाखिल हुए, अमेरिका में बैठे घर के मालिक पार्थसारथी का फोन बज उठा। दरअसल, उन्होंने अपने घर में मोशन सेंसर और अलार्म सिस्टम लगा रखा है जिससे उन्हें फौरन घर के अंदर हरकत का अलर्ट मिल गया।

रिटायर्ड सिविल इंजिनियर पार्थ ने घर के सीसीटीवी फुटेज की लाइव फीड देखी तो पाया कि दो लोग घर में चोरी कर रहे हैं। उन्होंने बेंगलुरु के अपने पड़ोसियों को सूचना दी जिन्होंने पुलिस को बुला लिया लिया। घर के अंदर घुसे दिलीप ने छत के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश में पुलिस को देखा तो लोहे की सरिया से सबको डराते हुए वहां से निकल गया। लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।

इस दौरान राजकुमार घर के अंदर ही बंद था। पड़ोसी के पास ड्युप्लिकेट चाबी थी जिससे दरवाजा खोला गया। घर के अंदर कोई नहीं मिलने पर जब पुलिस छत पर पहुंची तो राजकुमार कुर्सी के नीचे छिपा दिखा। पुलिस ने बताया कि राजकुमार नेपाल से पिछले हफ्ते ही आया है। दोनों चोर पहली बार चोरी करने आए थे। वहीं, पार्थसारथी के घर में करीब 7 महीने पहले भी चोरी हो चुकी है। उस घटना से सबक लेते हुए उन्होंने घर में सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए और उसके बाद अमेरिका गए।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार