Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिराष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षाओं के लिए विशेष...

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षाओं के लिए विशेष गाड़ियाँ

मुंबई। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को लाभान्वित करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है: –

· ट्रेन नं 09081 /09082 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन नं 09081 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद स्पेशल मुंबई सेंट्रल से, शनिवार, 5 सितंबर, 2020 को 21.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09082 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 6 सितंबर, 2020 को 22.10 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर अगले दिन 06.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, सूरत, भरूच और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी थ्री-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

· ट्रेन नंबर 09301/09302 नीमच -भोपाल-नीमच एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन नं 09301 नीमच – भोपाल स्पेशल शनिवार को 5, सितंबर, 2020 को नीमच से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09302 भोपाल – नीमच स्पेशल रविवार 6 सितंबर, 2020 को 20.00 बजे भोपाल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.15 बजे नीमच पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद, लक्ष्मी बाई नगर, देवास, उज्जैन, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी थ्री-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

· ट्रेन नंबर 09201/09202 सोमनाथ – अहमदाबाद – सोमनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन नंबर 09201 सोमनाथ – अहमदाबाद स्पेशल शनिवार, 5 सितंबर, 2020 को सोमनाथ से 21.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09202 अहमदाबाद – सोमनाथ स्पेशल रविवार, 6 सितंबर, 2020 को 22.00 बजे अहमदाबाद से निकलकर अगले दिन 05.35 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में जूनागढ़, भक्ति नगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर और विरमगाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी थ्री-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

· ट्रेन नं 01145/01146 पुणे – अहमदाबाद – पुणे स्पेशल

ट्रेन नंबर 01145 पुणे – अहमदाबाद स्पेशल शनिवार, 5 सितंबर, 2020 को पुणे से 17.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 01146 अहमदाबाद – पुणे स्पेशल रविवार, 6 सितंबर, 2020 को 20.15 बजे अहमदाबाद से निकलकर अगले दिन 08.00 बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

· ट्रेन नंबर 09401/09402 पाटन – अहमदाबाद – पाटन डेमू पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन संख्या 09401 पाटन – अहमदाबाद स्पेशल रविवार, 6 सितंबर, 2020 को सुबह 05.30 बजे पाटन से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 08.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09402 अहमदाबाद – पाटन स्पेशल अहमदाबाद से, रविवार 6 सितंबर, 2020 को 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.20 बजे पाटन पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, कलोल, गांधीनगर कैपिटल और साबरमती स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नं 09081/ 82, 09301, 09201/02 और 01146 के लिए बुकिंग निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर तत्काल प्रभाव से शुरू होगी। उल्लेखनीय कि उपर्युक्त पहली चार जोड़ी मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। इनमें कोई अनारक्षित सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच नहीं होंगे, बल्कि केवल द्वितीय श्रेणी सीटिंग के आरक्षित कोच होंगे। उपरोक्त 4 ट्रेनों के अलावा, एक डेमू ट्रेन नंबर 09401/09402 अनारक्षित होगी।

*

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार