Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपुस्तकालय संवर्द्धन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव...

पुस्तकालय संवर्द्धन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव सम्मानित

कोटा। समकालीन सांस्कृतिक एवं सामाजिक परिदृश्य में पुस्तकालय संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान एवं प्रेरक सामाजिक भूमिका के लिए राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव को जन सांस्कृतिक मंच ‘विकल्प’ की ओर से विशिष्ट सम्मान – “सृजन सदभावना सम्मान – 2024” से सम्मानित किया गया।

सृजन-सद्भावना समारोह-2024 में ख्यातनाम पुस्तकालयविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार बृजेन्द्र कौशिक, सचिव जन सांस्कृतिक मंच शकूर अनवर, अखिल भारतीय महासचिव महेंद्र नेह, अध्यक्ष किशन लाल वर्मा, मुख्य अतिथि डॉ रमेशा वर्मा पूर्व निदेशक साहित्य अकादमी, अध्यक्ष दिनेश राय द्विवेदी, डॉ ज़ेबा फिजा एवं विजय सिंह पालीवाल द्वारा शाल, श्रीफल, साईटेशन एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महेंद्र नेह ने कहा की – शहर में पुस्तकों और पढ़ने लिखने की संस्कृति को जिस शख्सियत ने एक वांछित ऊंचाई दी है उसका नाम डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव है। पुस्तकों के रास्ते उनकी यात्रा नगर की साहित्य और संस्कृति के विस्तार में गति मय है। हम विकल्प की ओर से आपको सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हैं।
शकुर अनवर ने कहा कि –डॉ दीपक इस शहर की ऐसी सख्शियत हे जिन्होने अपने समर्पण से सार्वजनिक पुस्तकालय को साहित्यिक विमर्श का केंद्र बना दिया हे साथ ही पुस्तक संस्कृति को बढ़ाने के लिए अपना श्रेष्ठ दिया है।

डॉ श्रीवास्तव वर्तमान मे इनेली साउथ एशिया मेन्टर हे साथ ही फेडरल युनिवर्सिटी डसटीन –मा नाईजीरीया मे विजीटींग प्रोफेसर का कार्य निर्वहन कर रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार