Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेश्रीनगर में सेना के कार्यक्रम में राष्ट्रगान पर खड़े न होने पर...

श्रीनगर में सेना के कार्यक्रम में राष्ट्रगान पर खड़े न होने पर दो पत्रकारों को बाहर किया

श्रीनगर में सेना के एक कार्यक्रम को कवरेज करने आए दो कश्मीरी पत्रकारों को उस समय बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जब वे कार्यक्रम में राष्ट्रगान के वक्त खड़े नहीं हुए। यह मामला मंगलवार का है।

दैनिक अखबार ‘कश्मीर रीडर’ और ‘राइजिंग कश्मीर’ में काम करने वाले इन पत्रकारों को शहर से दूर रंगरेथ में ‘जम्मू-कश्मीर लाइट इनफैंट्री रेजिमेंटल सेंटर’ में ‘पासिंग आउट परेड’ के कार्यक्रम के दौरान आर्मी के एक अधिकारी ने बाहर जाने के लिए कह दिया। ये दोनों पत्रकार इसी कार्यक्रम की कवरेज के लिए आए थे।

इन्हीं पत्रकारों में से एक जुनैद नबी बजाज ने बताया, ‘सेना ने हमें इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए बुलाया था, न कि इसमें हिस्सा लेने। जब राष्ट्रगान बजाया गया तो मैं अपनी खबर के लिए चीजें लिख रहा था। राष्ट्रगान खत्म होने पर कर्नल बर्न हमारे पास आए और हमें कार्यक्रम से जाने को कहा।’

बजाज का आरोप है कि कर्नल बर्न ने उनके साथ ‘दुर्व्‍यवहार’ किया। बजाज ने कहा, ‘उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि यहां आपको छोड़कर सभी लोग राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए। हमें आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है, इसलिए कृपया यहां से चले जाइए।’

इस घटना की पुष्टि करते हुए श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल एन.एन.जोशी ने कहा कि उन्होंने देखा कि ये दो पत्रकार राष्ट्रगान बजाए जाते समय खड़े नहीं हुए। कर्नल जोशी ने कहा, ‘जब मैं उनसे बात कर रहा था तो अधिकारी (कर्नल बर्न) आए और स्वाभाविक तौर पर यह उनकी भावना ही थी जो इससे आहत हुई और उन्होंने उन पत्रकारों को जाने को कहा।’ बजाज ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद कर्नल जोशी ने बर्न के व्यवहार के लिए खेद जताया।

साभार- samachar4media.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार