Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिएस.एस.ए. यूनिर्वसिटी पोर्टलैंड यूएसए द्वारा सुधीर भाई को डाक्टरेट की मानद उपाधि

एस.एस.ए. यूनिर्वसिटी पोर्टलैंड यूएसए द्वारा सुधीर भाई को डाक्टरेट की मानद उपाधि

उज्जैन। दिल्ली के लाजपत ऑडिटोरियम में आरोग्यम सुख संपदाम वैश्विक न्यास एवं एस.एस.ए. यूनिर्वसिटी (पोर्टलैंड, यूएसए) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम उज्जैन संस्थापक सुधीर भाई गोयल को 54 वर्ष के मानव सेवा काल को देखते हुए ‘‘सेवा ही परमोधर्मः‘‘ के सिद्धांत पर मानवता की सेवा के लिए डाॅ. सच्चिदानंद शांडिल्य संस्थापक अध्यक्ष ए.एस.एस. ट्रस्ट, डाॅ. राजेश मदान निदेशक एस.एस.ए. युनिर्वसिटी (भारत), डाॅ. पी.के. वर्मा, एचओडी एस.एस.ए. युनिर्वसिटी द्वारा ’’डाक्टरेट आॅफ फिलासाफी’’ पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया ।

इस अवसर पर सुधीर भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे अग्रज कर्मयोगी भाई सच्चिदानन्द शांडिल्य के आमंत्रण पर आने का अवसर मिला, मैं कुछ भी नही कर रहा हूं मेरी कोई ताकत नही है जो भी कुछ हो रहा है परम पिता परमात्मा ने मुझे चुना और आप सब के साथ और सहयोग के कारण हो रहा है, मैं सभी का धन्यवाद प्रदान करता हूँ । मैं आयोजकों को भी धन्यवाद देता हूँ कि मेरे अनुरोध पर मानद उपाधि केसरिया वस्त्रों में प्रदान की। इस अवसर पर समाजसेवक सतपाल मलहोत्रा सहित देश भर के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार