Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिचर्चगेट स्‍टेशन पर ‘स्‍टेप राइट अप कैफे़’ का शुभारम्‍भ

चर्चगेट स्‍टेशन पर ‘स्‍टेप राइट अप कैफे़’ का शुभारम्‍भ

strong> मुंबई। अपने सम्‍माननीय उपभोक्‍ताओं को सर्वश्रेष्‍ठ खानपान सेवाएँ और सुविधाएँ उपलब्‍ध कराने की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्‍न रेल परिसरों में स्‍वास्‍थप्रद एवं गुणवत्‍तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्‍ध कराने के हरसम्‍भव प्रावधान किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के महत्‍त्‍वपूर्ण उपनगरीय स्‍टेशन चर्चगेट के परिसर में आईआरसीटी की पहल के अंतर्गत एक नई फास्‍ट फूड इकाई की स्‍थापना की गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे स्‍टेशनों पर या‍त्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के क्रम में चर्चगेट स्‍टेशन पर नवस्‍थापित फास्‍ट फूड इकाई ‘स्‍टेप राइट अप कैफे़’ का शुभारम्‍भ बुधवार, 21 अगस्‍त, 2019 को पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक श्री राज कुमार लाल, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार तथा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन के ग्रुप जनरल मैनेजर श्री राहुल हिमालयन की उपस्थिति में किया गया। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन भारतीय रेलवे के अंतर्गत एक सहयोगी कॉर्पोरेशन है, जो भारतीय रेलवे की खानपान, पर्यटन एवं ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली का संचालन करता है। चर्चगेट स्‍टेशन पर नवस्‍थापित फास्‍ट फूड इकाई के संचालन एवं प्रबंधन का लाइसेंस आईआरसीटीसी द्वारा मेसर्स ए. जे. एस. कैटरर्स को दिया गया है, जो एक ISO 22000:2005 प्रमाणन प्राप्‍त कम्‍पनी है।

यह कम्‍पनी मूलत: बैंगलोर की है, जिसे कैटरिंग व्‍यवसाय में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव हासिल है और इस कम्‍पनी के पूरे भारत में 30 से अधिक आउटलेट हैं। इस फास्‍ट फूड इकाई में चर्चगेट स्‍टेशन से गुजरने वाले यात्रियों को त्‍वरित सेवा सुविधा वाले कैफेटेरिया और टेक अवे काउंटर सहित अनेक खानपान सेवाएँ उपलब्‍ध कराई गई हैं। इस कैफे में पीज़ा, बर्गर, पास्‍ता, नूडल्‍स, नाचोज़, मोमोज़, कोल्‍ड कॉफी एवं मॉकटेल्‍स सहित इटेलियन और चायनिज़ फूड की विविध खाद्य सामग्री उपलब्‍ध रहेगी। इनके अलावा यात्रियों की मांग के मुताबिक नये खाद्य पदार्थ भी उपलब्‍ध कराये जायेंगे। चर्चगेट स्‍टेशन पर उपनगरीय यात्रियों की बड़ी संख्‍या और नौकरी पेशा लोगों के समय के महत्‍त्‍व को मद्देनज़र रखते हुए तुरंत सेवा प्रदान करने वाले टेक अवे काउंटर पर आवश्‍यक स्‍टाफ भी तैनात किया गया है। डिजिटल इंडिया अभियान को दृष्टिगत रखते हुए इस नवस्‍थापित कैफे में डिजिटल पेमेंट मोड, क्‍यूआर स्‍कैन कोड तथा इलेक्‍ट्रॉनिक कैश रजिस्‍टर मशीनों के सभी प्रकार भी उपलब्‍ध रहेंगे। इस नये कैफे की स्‍थापना के ज़रिये लाइसेंस धारक मेसर्स ए. जे. एस. कैटरर्स द्वारा बैंगलोर में काफी पसंद किये जाने वाले पीज़ा और अन्‍य फास्‍ट फूड पदार्थों को आमची मुंबई में लाकर मुंबईकरों को एक अनूठी सौगात दी गई है।

फोटो कैप्शन: पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक श्री राज कुमार लाल, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार तथा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन के ग्रुप जनरल मैनेजर श्री राहुल हिमालयन चर्चगेट स्‍टेशन पर नवस्‍थापित फास्‍ट फूड इकाई स्‍टेप राइट अप कैफे का उद्घाटन करते हुए।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार