Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवअब वेद और पुराण भी पढ़ेंगे इंजीनियरिंग के छात्र

अब वेद और पुराण भी पढ़ेंगे इंजीनियरिंग के छात्र

नई दिल्ली। ऑल इंडिया टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE) ने इंजीनियरिंग छात्रों का पाठ्यक्रम बदल दिया है। यह नया पाठ्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। खबरों के अनुसार इसके तहत इंजीनियर बनने के लिए एक छात्र को अब तक मशीनों, सॉफ्टवेयर्स, बिग डेटा और दूसरी तकनीकी चीजें पढ़ना होती थी लेकिन अब उन्हें इनके साथ ही वेद, पुराण और योग का भी अध्ययन करना होगा।

बुधवार को द्वार जारी किए गए नए पाऎठ्यक्रम में छात्रों को वेद पुराण के अलावा पर्यावरण और संविधान के बारे में भी पड़ना होगा। नए करिकुलम में छात्रों पर से थेयरी का बोझ कम करते हुए प्रैक्टिकल को बढ़ावा दिया गया है।

खबरों के अनुसार अब बीटेक के लिए छात्रों को 220 की बजाय 160 क्रेडिट नंबर की ही जरूरत होगी। इन 160 क्रेडिट्स में से 14 क्रेडिट्स 6 से 8 महीने की इंडस्ट्रीयल इंटर्नशिप के होंगे जो सबके लिए जरूरी होगी। छात्रों को अपनी डिग्री के पहले यह इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। फिलहाल देश के टॉप स्कूल्स ही छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर करते हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को यह नया पाठ्यक्रम जारी किया है। इसमें किए गए बदलावों को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप जरूरी किए जाने से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को समाज और इंडस्ट्री की जरूरतों से जुड़ने में मदद करेगा। नया सिलेबस मॉडल करिकुलम बनाकर छात्रों के हित में तैयार किया गया है।

एआईसीटीई द्वारा बनाया गया यह नया पाठय्क्रम वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में ही लागू हो जाएगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार