Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपझुग्‍गी में रहने वाले 11 साल के सनी पवार ने न्यूयॉर्क में...

झुग्‍गी में रहने वाले 11 साल के सनी पवार ने न्यूयॉर्क में “सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार” का पुरस्कार जीता

मुंबई। झुग्‍गी में रहने वाले 11 साल के सनी पवार को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार श्रेणी में 4 दूसरे नामांकित कलाकारों में से इस श्रेणी का विजेता चुना गया। इन चार दूसरे बाल कलाकारों ने फेस्टिवल में दिखाई गई विभिन्न भारतीय भाषाओं की अलग-अलग फिल्मों में काम किया है
· मामी 2018 और एनवाईआईएफएफ में फिल्म के प्रीमियर के अलावा छीपा की स्क्रीनिंग कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की गई, जिसमें लॉस एंजलिस का इंडियन फिल्म फेस्टिवल, मिपकॉम और अन्य शामिल हैं

· सफदर रहमान द्वारा लिखित और निर्देशित छीपा एक बड़े होते 10 साल के लड़के की कहानी है, जिसकी शूटिंग सिर्फ एक रात की है। इस फिल्म में सनी पवार ने 10 साल के मुख्य नायक की भूमिका निभाई है

सनी ने अपनी पहली फिल्म लायन में देव पटेल के बचपन का किरदार निभाया था। इस फिल्म को 2017 के 89वें एकेडमी अवॉर्ड में 6 श्रेणियों में नामांकित किया गया था। इसके लिए सनी को अंतरराष्ट्रीय सम्‍मान एवं पुरस्कार मिले
इंडियन-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल द्वारा 7 से 13 मई तक प्रस्‍तुत 19वें एनवाईआईएफएफ में बड़ी संख्या में हिंदी और भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में दिखाई गईं।

छीपा गलियों में रहने वाले एक लड़के की आकाश छूती उम्मीदों और सपनों की कहानी है, जो फिल्म में एक रात के उस लड़के के सफर के माध्यम से सुनाई जाती है। कोलकाता में सर्दियों की रात वह लड़का अचानक सफर पर निकल पड़ता है और इस आकर्षक दुनिया में अपने लिए सपनों का नया संसार बुनता है। यह फिल्म बेसहारा और गलियों में हर जगह पलने वाले लावारिस बच्चों की सदाबहार कहानियों एवं जोश को प्यारी, प्रेरणादायक और सार्वभौमिक श्रद्धांजलि है।

“लायन” में सनी पवार को “बेस्ट यंग परफॉर्मर” कैटिगरी में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए भी चुना गया था। इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलियन एकेडेमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स अवाडर्स (एएसीटीए) की ओर से बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, एशिया पैसेफिक स्क्रीन अवाडर्स में स्पेशल मेंशन ग्रैंड जूरी प्राइज और यंग आर्टिस्ट अवार्ड के लिए नामांकित किया जा चुका है।

“छीपा” एक लड़के की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे अपने 10वें जन्मदिन की पूर्वसंध्‍या पर लंबे समय से गायब अपने पिता की ओर से एक पत्र मिलता है। इसके बाद वह गलियों और सड़क की पटरियों, जिसे वह अपना घर कहता है, छोड़कर कुछ और पाने की तलाश में निकल पड़ता है। फिल्म की पूरी शूटिंग एक ही रात की है, जो इस लड़के के आकर्षक और घटनाप्रधान सफर पर आधारित है। छीपा यह सफर अपने बिछड़े हुए पिता से अपना कनेक्शन खोजने के लिए करता है।

फिल्म में चंदन रॉय सान्याल, मसूद अख्तर, सुमित ठाकुर और माला मुखर्जी प्रमुख भूमिकाओं में है। यह फिल्म अल्ट्रा मीडिया, ट्रैवलिंग लाइट एवं विक्ट्री मीडिया द्वारा निर्मित की गई है। यह फिल्म दुनिया भर के अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जाएगी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार