Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीचांद सितारे वाले झंडे पर सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र से जवाब मांगा

चांद सितारे वाले झंडे पर सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सईद वसीम रिजवी की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार को दो हफ्ते का समय दिया है। इस याचिका में देशभर की इमारतों पर इस्लाम के नाम लहराए जा रहे चांद-सितारे वाले हरे रंग के झंडे फहराने पर प्रतिबंध की मांग की गई है।

बता दें रिजवी हमेशा ही अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं। उन्होंने हरे झंडे को लेकर कहा था कि “इस्लाम के नाम पर देश में जिस हरे रंग के झंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह असंवैधानिक है।” उन्होंने कहा था कि चांद-सितारे वाला हरा झंडा पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुस्लिम लीग का झंडा है। भारत में इस तरह के झंडे लहराना संविधान के खिलाफ है। उनका दावा है कि इस्लाम में इस तरह के झंडे का कहीं भी जिक्र नहीं है। बताया जाता है कि इसी तरह के झंडे में थोड़ा हेरफेर करके पाकिस्तान का झंडा बनाया गया था।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार