Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीसुरेश प्रभु बोले, हर वक्त हादसा होने का डर रहता है

सुरेश प्रभु बोले, हर वक्त हादसा होने का डर रहता है

एबीपी न्यूज के विशेष कार्यक्रम 'संभव है' में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश में रेल की हालत को बेहद गंभीर बताया है. एबीपी न्यूज पर वरिष्ठ पत्रकार दिबांग के साथ भारत के ट्रांसपोर्ट सिस्टम की पड़ताल पर बात करते हुए रेल मंत्री ने अपनी ये चिंता जाहिर की.
 
क्या भारत में भी संभव है ट्रांसपोर्ट में जापान की तरह का रामराज्य? इस पर सुरेश प्रभु ने कहा कि, ''हमें रेल चलाने में सबसे ज्यादा चिंता इस बात की रहती है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए. अभी भी भारतीय रेल के हालात बहुत खराब हैं. फिलहाल हम इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि रेल हादसों से कैसे बचा जाए. हम सबसे पहले सेफ्टी, सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विस और स्पीड पर ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि इसके बिना ट्रेन नहीं चल सकती.''
 
रेल मंत्री ने कहा, ''हम भारतीय रेलवे की तुलना चीन और जापान से अभी नहीं कर सकते क्योंकि चीन और जापान ने आज से 40 साल पहले रलवे में भारी निवेश किया, लेकिन हमने कोई निवेश रेलवे में नहीं किया. अगर हम आने वाले 10-15 सालों में चीन और जापान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं तो हमें बड़ा निवेश करना होगा. भारत में एक ट्रेन अपनी क्षमता से कहीं अधिक भार ढो रही है जबकि जिस रेल ट्रैक को 1 ट्रेन के लिए बनाया गया उस पर पांच-पांच हजार ट्रेनें दौड़ रही हैं. हमें भारतीय रेल में पैसा लाने की जरूरत है.''
 
वहीं रेलवे की जमीन के इस्तेमाल पर रेल मंत्री ने आगे कहा, ''रेलवे की जमीन बेची नहीं जाएगी, हम योजनाएं बना रहे हैं कि किस तरह रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही रेलवे की खाली पड़ी जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल हो सके.''
 
ABP न्यूज के खास शो रामराज्य में इस बार जापान के ट्रांसपोर्ट सिस्टम की पड़ताल की गई थी. जापान में ट्रांसपोर्ट सिस्टम इतना दुरुस्त है कि इसे रामराज्य कहा जा सकता है. 51 साल से चल रही बुलेट ट्रेन कभी लेट नहीं होती.
 
जापान में इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम है यानी एक ही जगह से आपको रेल, बस, मेट्रो जैसे साधन मिल जाते हैं. जापान में एक ही टिकट से पूरा सफर किया जा सकता है. जापान में बुलेट ट्रेन यात्रा पूरी करने के बाद दोबारा चलने के लिए सिर्फ 7 मिनट में साफ कर दी जाती है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार