Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeचुनावी चौपालसुरेश प्रभु ने कहा, हमने दस करोड़ से ज्यादा नौकरियाँ दी

सुरेश प्रभु ने कहा, हमने दस करोड़ से ज्यादा नौकरियाँ दी

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने दावा किया कि बीजेपी को हर अनुमान से ज्यादा सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाएंगे। सुरेश प्रभु ने कहा कि मोदी को दोबारा जब आप लोग प्रधानमंत्री बनाएंगे तो देश और आगे बढ़ेगा। हम दोबारा देश के चौकीदार बनते हुए देश की रक्षा और सुरक्षा को बरकरार रखेंगे।

चौकीदार पर देशभर में हो रही चर्चा के बीच सुरेश प्रभु ने कहा, ”मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले पांच साल में सरकारी तिजोरी का रक्षण किया साथ ही जिन्होंने देश की जनता के साथ खिलवाड़ किया था उनके खिलाफ कार्रवाई की। देश के लोगों को विश्वास हैं कि हम सोते है तो नीचे चौकीदार है जो उनके परिवार की रक्षा करेगा उसी भावना से हमने पांच साल में काम किया। हम दोबारा देश के चौकीदार बनते हुए देश की रक्षा, सुरक्षा को बरकरार रखेंगे। चौकीदार अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभा रहा है इसलिए कुछ लोगों को परेशानी हैं। देश के हित में काम करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है।”

उन्होंने कहा, हमने लोगों को 10 करोड़ से ज्यादा नौकरियां दी हैं। आज युवाओं के सामने तरह-तरह के अवसर हैं, हमने रोजगार का प्रावधान किया लोगों को गुमराह करके उनकी समस्याएं नहीं दूर कर सकते। लोगों को अवसर देकर उनका जीवन बदला जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, विश्व की सबसे तेजी से बढ़नेवाली अर्थव्यवस्था भार है, सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हमने किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार