केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बीच टकराव की खबरों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रतिक्रिया भी आई है. आर्थिक मामलों से जुड़े संघ के संगठन स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल आर्थिक यो तो सरकार के साथ मिलकर काम करें या फिर इस्तीफा दे दें. मंच के प्रमुख अश्वनी महाजन ने बुधवार को कहा, ‘आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल अपने अफसरों को भी सार्वजनिक रूप से मतभेदों को उजागर करने से रोकें. यदि वे अनुशासन में नहीं रह सकते तो उचित होगा कि वे पद छोड़ दें.’ अश्विनी महाजन का यह भी कहना था कि सरकार को आरबीआई एक्ट के इस्तेमाल का अधिकार है.
बीते बुधवार को खबरें आई थी कि सरकार के साथ उभरे मतभेद और रुपये के लगातार गिरने के चलते आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य भी केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता पर सरकार को घेर चुके हैं. उधर, सरकार पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए वित्त मंत्रालय ने भी बुधवार को अपना पक्ष रखा था. उसने कहा कि आरबीआई की स्वायत्तता जरूरी है और सरकार इसका सम्मान करती है. वित्त मंत्रालय का यह भी कहना था कि सरकार और आरबीआई को मिल कर जनहित में काम करना चाहिए.