Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीस्वदेशी जागरण मंच ने उर्जित पटेल को हटाने की माँग की

स्वदेशी जागरण मंच ने उर्जित पटेल को हटाने की माँग की

केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बीच टकराव की खबरों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रतिक्रिया भी आई है. आर्थिक मामलों से जुड़े संघ के संगठन स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल आर्थिक यो तो सरकार के साथ मिलकर काम करें या फिर इस्तीफा दे दें. मंच के प्रमुख अश्वनी महाजन ने बुधवार को कहा, ‘आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल अपने अफसरों को भी सार्वजनिक रूप से मतभेदों को उजागर करने से रोकें. यदि वे अनुशासन में नहीं रह सकते तो उचित होगा कि वे पद छोड़ दें.’ अश्विनी महाजन का यह भी कहना था कि सरकार को आरबीआई एक्ट के इस्तेमाल का अधिकार है.

बीते बुधवार को खबरें आई थी कि सरकार के साथ उभरे मतभेद और रुपये के लगातार गिरने के चलते आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य भी केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता पर सरकार को घेर चुके हैं. उधर, सरकार पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए वित्त मंत्रालय ने भी बुधवार को अपना पक्ष रखा था. उसने कहा कि आरबीआई की स्वायत्तता जरूरी है और सरकार इसका सम्मान करती है. वित्त मंत्रालय का यह भी कहना था कि सरकार और आरबीआई को मिल कर जनहित में काम करना चाहिए.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार