Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeपाठक मंचगुलामी की भाषा से नवोदय विद्यालय में प्रवेश लीजिये

गुलामी की भाषा से नवोदय विद्यालय में प्रवेश लीजिये

सेवा में,
डॉ श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी,
माननीय शिक्षा मंत्री,
भारत सरकार,
नई दिल्ली।

विषय- नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा केवल अंग्रेजी में देकर ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों व विद्यार्थियों के साथ भाषाई आधार पर भेदभाव करने और उन्हें प्रवेश प्रक्रिया से बाहर करने के विरुद्ध याचिका ।

महोदय,

1986 में नवोदय विद्यालय समिति के माध्यम से देश के प्रत्येक जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना राष्ट्रीय एकता, भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार व ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी संसाधनविहीन विद्यार्थियों को उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी जिसमें ये विद्यालय बहुत सफल भी हुए हैं।

परंतु दुखद सच्चाई यह है कि नवोदय विद्यालय समिति के दिल्ली स्थित मुख्यालय में 1986 से लेकर आज तक अपने प्रशासनिक कामकाज में केवल अंग्रेजी भाषा को ही प्रश्रय दिया गया है। अपनी स्थापना के 34 वर्षों में समिति ने किसी भी हिन्दीभाषी राज्य से एक बार भी राजभाषा हिन्दी में पत्राचार नहीं किया है। हिन्दीभाषी राज्यों में स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 100 प्रतिशत कार्य अंग्रेजी भाषा में ही किया जाता है।

कोरोना काल में नवोदय की प्रवेश परीक्षा के भौतिक रूप से भरे जाने वाले आवेदनों के स्थान पर ऑनलाइन आवेदन https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-class/ की व्यवस्था आरंभ की गई है, यह प्रक्रिया 100 प्रतिशत अंग्रेजी में है जबकि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान शून्य से अधिक नहीं है।

ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों को इससे अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, केवल अंग्रेजी में होने के कारण वे आवेदन फार्म भरने में अक्षम हैं। इससे देश लाखों प्रतिभाशाली छात्र प्रवेश परीक्षा में भाग लेने से वंचित रह जाएँगे, यह देश में किए जाने वाले भाषाई भेदभाव का शर्मनाक उदाहरण है।

अतः देश के करोड़ों अभिभावकों की ओर से विनम्र प्रार्थना है कि आप नवोदय विद्यालय समिति को अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को राजभाषा हिन्दी सहित सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में शुरू करने व आवेदन फार्म राजभाषा नियमावली 1976 के नियम 11 के अनुसरण में द्विभाषी (एकसाथ हिंदी व अंग्रेजी में) और त्रिभाषी (एकसाथ स्थानीय भाषा-हिंदी व अंग्रेजी में) तैयार करने का निर्देश जारी करें और प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए ताकि कोई भी अभिभावक या छात्र अंग्रेजी के कारण प्रवेश प्रक्रिया से वंचित न रहे।

चूँकि मामला गंभीर है इसलिए त्वरित कार्रवाई अपेक्षित है।

धन्यवाद सहित,

प्रवीण कुमार जैन
सी-32, स्नेहबंधन सोसाइटी,
भूखंड-3, प्रभाग- 16ए,
वाशी, नवी मुंबई – 400703

प्रतिलिपि-
राजभाषा विभाग, भारत सरकार

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार