Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचतेजस के यात्रियों के लिए मैनू तय करेंगे संजीव कपूर

तेजस के यात्रियों के लिए मैनू तय करेंगे संजीव कपूर

रेलवे नए साल में नई सेवाएं शुरू करेगा जिनमें एक प्रतिष्ठित शेफ द्वारा यात्रियों के लिए तैयार किए गए खास पकवानों के मेन्यू और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक विश्व स्तरीय ट्रेन यात्रा शामिल होंगी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद हमने 2016 में कई पहलें कीं जिनके लाभ बाद में दिखेंगे। 2017 में हम उन कई पहलों पर आगे बढ़ने पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि हाल में हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई। उससे पहले महामना एवं गतिमान एक्सप्रेस भी शुरू की गई थीं। 2017 में तेजस की शुरुआत होगी।

यात्रियों के सफर के अनुभव को एक नया रूप देते हुए तेजस के डिब्बों में 22 नई चीजें लगी होंगी, जिनमें मनोरंजन की खातिर हर यात्री के लिए एलसीडी स्क्रीन एवं हेडफोन सॉकेट शामिल हैं। एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल यात्रियों को संबंधित सूचना एवं सुरक्षा निर्देशों से वाकिफ कराने के लिए भी किया जाएगा।

उच्च गुणवत्तापूर्ण कैटरिंग सेवा राजधानी एवं दूरंतो ट्रेनों के किराए जैसे ही तेजस ट्रेन के किराये में भी शामिल होगी। रेलवे मेन्यू को जल्दी ही अंतिम रूप देने के लिए प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर से समझौता करने पर विचार कर रहा है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार