Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोछोटे से घर में रहने वाली 102 साल की वृद्धा ने दान...

छोटे से घर में रहने वाली 102 साल की वृद्धा ने दान कर दी करोड़ों की जमीन

मध्य प्रदेश के जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर शहपुरा में रहने वाली एक 102 साल की वृद्धा और उसके बेटे ने अपनी करोड़ों की जमीन दान कर दी है. उन्होंने ये कदम समाज की बेहतरी के लिए उठाया है. हैरानी की बात ये है कि करोड़ों की जमीन के मालिक होने के बावजूद मां भगवती बाई और बेटा केवलचंद जैन अपने परिवार के साथ एक छोटे से घर में रहते हैं. यहां तक की पत्थरों से बने उनके मकान में रखा सामान भी सालों पुराना है और सुख-सुविधा के नाम पर घर में कोई विशेष लग्जरी चीजें भी नजर नहीं आती हैं. सादा जीवन जीने वाली 102 साल की भगवती बाई के बड़े बेटे केवलचंद ने बताया कि उनकी मां ने भक्ति भाव के कारण मंदिर के लिए अपनी करोड़ों की जमीन दान कर दी है.
इसका विरोध करने की जगह उनके परिवार वाले उनके इस कदम को अपनी प्रेरणा मानते हैं. इसी के चलते केवलचंद ने भी अपनी करीब 3 करोड़ रुपए की जमीन स्कूल और अस्पताल के लिए दान करने की घोषणा कर दी है. केवलचंद का कहना है कि हाईवे किनारे जमीन होने के कारण उन्हें मुंह मांगी कीमत मिल सकती है लेकिन वो इस बारे में नहीं सोचते. बल्कि समाज की भलाई हो सके इसलिए उन्होंने अपनी मां की तरह जमीन करने का फैसला किया है. इस परिवार के जीवन यापन के लिए कमाई का जरिया खेती है. उससे होने वाली फसल और कमाई से ही उनका घर चलता है. बावजूद इसके वो सामाजिक कार्य में हमेशा आगे रहते हैं.
कांतिलाल अब तक करीब 100 लोगों की मुफ्त में बायपास सर्जरी करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण इतने गरीब होते हैं कि वो दिल की बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते. जिस वजह से उन्होंने उनकी मदद करने का बीड़ा उठाया है. इतना ही नहीं वो उन ग्रामीणों की भी मदद करते हैं जो आर्थिक तंगी होने के कारण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते. ऐसे में नि:संतान कांतिलाल बच्चों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए भी आर्थिक मदद करते रहते हैं.

साभार- http://hindi.news18.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार