कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सूचित किया है कि हिन्दी से बंगला व बंगला से हिन्दी अनुवाद के लिए नामचीन चिंतक, दार्शनिक व लेखक की स्मृति में सद्य घोषित “श्री प्रभात रंजन सरकार स्मृति पुरस्कार” के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की है।
श्री गोइन्का जी ने जानकारी दी है कि जिन साहित्यकारों की बंगला से हिन्दी में या हिन्दी से बंगला में किसी पुस्तक का पिछले दस वर्षों में अनुवाद किया है, वे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रविष्टियां मिलने की अंतिम तिथि अब 30 नवंबर से बढ़ाकर अब 10 दिसंबर 2016 कर दी गयी है।
नियमावली एवं प्रस्ताव-पत्र के लिए हमारी वेब साइट : kgfmumbai.com का अवलोकन करें। अधिक जानकारी के लिए बैंगलोर दूरभाष 9900020161 (कमलेश) इ-डाक : kgf@gogoindia.com या साधारण पत्र द्वारा संपर्क किया जा सकता है।