Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेदाउद को लेकर ज़ी न्यूज़ का धमाका

दाउद को लेकर ज़ी न्यूज़ का धमाका

मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम एक बार फिर चर्चा में है। दरसअल इस बार जी न्यूज ने दाऊद इब्राहिम पर एक बड़ा खुलासा किया है और उसने यह खुलासा एक ऑडियो टेप के जरिए किया है, चैनल के हाथ लगा है। इस टेप में दाऊद इकबाल नाम के अपने एक गुर्गे से दुबई के किसी प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहा है।
 
इस एक्सक्लूसिव टेप में दाऊद और इकबाल के बीच दुबई के एक प्रोजेक्ट को लेकर पैसों के लेनदेन की बात हो रही है। इस बातचीत से पता चलता है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में शाही ठाठ के साथ रह रहा है और अपना काला कारोबार चला रहा है। इस टेप से पता चलता है कि वह पाकिस्तान के कराची और दुबई में रियल स्टेट के कारोबार में पैसा भी लगा रहा है। इकबाल दाऊद को 3 लाख दिरहम यासिर नाम के एक शख्स को देने को कह रहा है। जवाब में दाऊद कहता है कि यासिर तो यहीं कराची में है, यानि दाऊद कराची में मौजूद है।
 
दोनों के बीच हुई इस बातचीत को भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया है। दाऊद की आवाज पहचानने वाले पत्रकार बलजीत परमार ने पुष्टि की है कि ऑडियो टेप में दर्ज आवाज मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की ही है। परमार ने कहा कि पाकिस्तान भारत को धोखा दे रहा है।
 
दाऊद के अपने इस कबूलनामे से आतंक के खिलाफ पाकिस्तान की दोहरी नीति बेनकाब हो गई है। पाकिस्तान की ओर से हर बार दाऊद के पाक में होने की बात से इनकार किया गया। लेकिन ऑडियो टेप ने पाक के हर झूठ को बेनकाब कर दिया है। बातचीत में दाऊद ने अपने पते और गुर्गों के बारे में भी बताया है। 
 
इस तरह हुई दाऊद और इकबाल के बीच बातचीत…
 
इकबाल: तो अभी वहां तीन एक लाख दिरहम चाहिए होंगे।
 
दाऊद: हां-हां।
 
इकबाल: तो अभी फिलहाल सब काम चलेंगे।
 
दाऊद: ठीक है, मैं भिजवा देता हूं, बोल देता हूं। किसको देना है?
 
इकबाल: यासिर को, यासिर को भिजवाते हैं तो मैं कर लूंगा।
 
दाऊद: बोल देता हूं मैं, यासिर तो यहीं है कराची में, मैं यासिर को बोल देता हूं।
 
इस बातचीत में एक और शख्स अमृत सिंह का नाम सामने आया है जिसके अकाउंट में दाऊद से पैसे डालने को कहा जा रहा है। ये अमृत सिंह कौन है? इस सवाल का जवाब भी खुफिया एजेंसियां तलाश रही हैं।
 
 
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत धारावाहिक 'बेहद' एक बार फिर भारतीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। दरअसल यह शो रविवार को हिंदी चैनल 'जिंदगी' पर दस्तक दे चुका है।
 
बेहद' की कहानी मां-बेटी के रिश्ते की पेंचीदगी और कैसे एक-दूजे के प्रति उनका प्यार उनके लिए खिन्नता की वजह बनता है, के इर्दगिर्द घूमती है।
 
हिंदी चैनल जिंदगी पर 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' जैसे धारावाहिकों के बाद 'बेहद' फवाद का एक अन्य कीर्तिमान है।
 
पहली हिंदी फिल्म 'खूबसूरत' व धारावाहिकों की वजह से फवाद को बॉलिवुड में ढेरों प्रशंसक मिल गए हैं।मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम एक बार फिर चर्चा में है। दरसअल इस बार जी न्यूज ने दाऊद इब्राहिम पर एक बड़ा खुलासा किया है और उसने यह खुलासा एक ऑडियो टेप के जरिए किया है, चैनल के हाथ लगा है। इस टेप में दाऊद इकबाल नाम के अपने एक गुर्गे से दुबई के किसी प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहा है।
 
इस एक्सक्लूसिव टेप में दाऊद और इकबाल के बीच दुबई के एक प्रोजेक्ट को लेकर पैसों के लेनदेन की बात हो रही है। इस बातचीत से पता चलता है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में शाही ठाठ के साथ रह रहा है और अपना काला कारोबार चला रहा है। इस टेप से पता चलता है कि वह पाकिस्तान के कराची और दुबई में रियल स्टेट के कारोबार में पैसा भी लगा रहा है। इकबाल दाऊद को 3 लाख दिरहम यासिर नाम के एक शख्स को देने को कह रहा है। जवाब में दाऊद कहता है कि यासिर तो यहीं कराची में है, यानि दाऊद कराची में मौजूद है।
 
दोनों के बीच हुई इस बातचीत को भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया है। दाऊद की आवाज पहचानने वाले पत्रकार बलजीत परमार ने पुष्टि की है कि ऑडियो टेप में दर्ज आवाज मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की ही है। परमार ने कहा कि पाकिस्तान भारत को धोखा दे रहा है।
 
दाऊद के अपने इस कबूलनामे से आतंक के खिलाफ पाकिस्तान की दोहरी नीति बेनकाब हो गई है। पाकिस्तान की ओर से हर बार दाऊद के पाक में होने की बात से इनकार किया गया। लेकिन ऑडियो टेप ने पाक के हर झूठ को बेनकाब कर दिया है। बातचीत में दाऊद ने अपने पते और गुर्गों के बारे में भी बताया है। 
 
इस तरह हुई दाऊद और इकबाल के बीच बातचीत…
 
इकबाल: तो अभी वहां तीन एक लाख दिरहम चाहिए होंगे।
 
दाऊद: हां-हां।
 
इकबाल: तो अभी फिलहाल सब काम चलेंगे।
 
दाऊद: ठीक है, मैं भिजवा देता हूं, बोल देता हूं। किसको देना है?
 
इकबाल: यासिर को, यासिर को भिजवाते हैं तो मैं कर लूंगा।
 
दाऊद: बोल देता हूं मैं, यासिर तो यहीं है कराची में, मैं यासिर को बोल देता हूं।
 
इस बातचीत में एक और शख्स अमृत सिंह का नाम सामने आया है जिसके अकाउंट में दाऊद से पैसे डालने को कहा जा रहा है। ये अमृत सिंह कौन है? इस सवाल का जवाब भी खुफिया एजेंसियां तलाश रही हैं।
 
 
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत धारावाहिक 'बेहद' एक बार फिर भारतीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। दरअसल यह शो रविवार को हिंदी चैनल 'जिंदगी' पर दस्तक दे चुका है।
 
बेहद' की कहानी मां-बेटी के रिश्ते की पेंचीदगी और कैसे एक-दूजे के प्रति उनका प्यार उनके लिए खिन्नता की वजह बनता है, के इर्दगिर्द घूमती है।
 
हिंदी चैनल जिंदगी पर 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' जैसे धारावाहिकों के बाद 'बेहद' फवाद का एक अन्य कीर्तिमान है।
 
पहली हिंदी फिल्म 'खूबसूरत' व धारावाहिकों की वजह से फवाद को बॉलिवुड में ढेरों प्रशंसक मिल गए हैं।

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार