Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेजिस पर बनी फिल्म ने कमाए 100 करोड़, उसकी जिंदगी फटेहाल

जिस पर बनी फिल्म ने कमाए 100 करोड़, उसकी जिंदगी फटेहाल

भोपाल/बैतूल।अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ अच्छी कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। लेकिन जिस महिला की रियल स्टोरी पर ये फिल्म बनी है, उसकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है। अनीता आज भी अपने कच्चे मकान में रह रही हैं। फिल्म की सफलता और सेलिब्रेशन के बीच DainikBhaskar.com आपको दिखा रहा है अनीता के घर की इन साइड फोटो।पढ़ें पूरी खबर…

– फिल्म में दिखाया गया घर अनीता के घर से बिलकुल ही अलग है। गांव से बाहर खेत में बने अनीता के इस कच्चे मकान में छत, दीवार और फ्लोर भी मिट्टी और कुछ पत्थरों से मिलकर बनी है। लेकिन अनिता का टॉयलेट फूल सीमेंटेड है। तीन कमरों के इस घर में अनीता अपनी दो बेटियों और पति के साथ रहती है। अनिता की रसोई भी मिट्टी और पत्थरों की बनी हुई है, जिसमें बारिश के दिनों में सीलन लग जाती है। इसके विपरीत फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ में दिखाया गया घर बिलकुल ही अलग है, हालांकि वह भी काफी कुछ ग्रामीण परिवेश पर ही आधारित है।
खुद की तस्वीर स्क्रीन पर देख रोंगटे खड़े हो गए थे
-फिल्म रिलीज के अगले दिन ही अनीता परिवार से साथ बैतूल के एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंची थी।
-इस दौरान सिनेमा घर संचालक विवेक मालवीय ने अनीता नर्रे का स्वागत किया और उनके साहस की सराहना की।
-फिल्म देखने के बाद अनीता नर्रे ने बताया कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है। अनीता ने बताया कि फिल्म खत्म होने के बाद जब हम सीट से उठ ही रहे थे कि देखा मेरी तस्वीर के साथ स्टोरी भी बताई जा रही थी।
– मैंने जैसे ही खुद को इतनी बड़ी स्क्रीन पर देखा मेरे रोंगटे खड़े हो गए। उस वक्त तो मैं समझ ही नहीं पा रही थी कि ये क्या हो रहा है।
– उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से मेरी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन में मिला पुरस्कार
– दरअसल, फिल्म मेकर प्रवीण व्यास ने स्वच्छ भारत मिशन के आधार पर 2016 में एक डॉक्यु-फीचर ‘मानिनी’ बनाई थी।
– उसे पिछले साल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में तीसरा पुरस्कार मिला था।
– प्रवीण व्यास ने टॉयलेट: एक प्रेम कथा के निर्माताओं वायाकॉम 18 पर आरोप लगाया था कि उन्होंने प्रवीण के डॉक्यु-फिक्शन से कुछ सीन और डायलॉग हू-ब-हू कॉपी किए हैं।
– उन्होंने फिल्म के प्रमोशनल कैम्पेन और ट्रेलर के खिलाफ लीगल नोटिस भी भिजवाया था।
क्या है टॉयलेट एक प्रेम कथा…
– नारायण सिंह की यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का मैसेज भी देती है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग होशंगाबाद में भी हुई है। फिल्म का कॉन्सेप्ट सच्ची घटना पर आधारित है।
– अनीता के ससुराल छोड़ने के कदम को सुलभ इंटरनेशनल ने भी सराहा था। नारायण सिंह ने कहा कि प्रवीण व्यास के आरोपों से कोई सरोकार नहीं है।
– व्यास का दावा गलत है। उनके पास फिल्म के लेखक 2013 में ही स्टोरी लेकर पहुंचे थे, जबकि प्रवीण ने बाद में डाक्युमेंट्री बनाई।
– वे फिल्म को मिल रही सफलत से खुश हैं। यह अनीता की रियल लाइफ स्टोरी है।
अनीता ने मांगी थी रॉयल्टी
– फिल्म रिलीज के ठीक पहले इसके एग्रीमेंट को लेकर विवाद सामने आया था।
– इस संबंध में फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म की अभिनेत्री अनीता के गांव पहुंची थी, जहां पर उन्होंने अनीता को पांच लाख रुपए देकर एग्रीमेंट साइन करने की बात कही थी।
– जिस पर अनीता के पति ने इनकार कर दिया था, अनीता और उनके पति फिल्म निर्माता से रॉयल्टी की मांग कर रहे थे।
– हालांकि, दो दिन समझाने पर बाद अनीता और उसका पति मान गया था।
– इधर, फिल्म की एक्ट्रेस भूमि ने कहा कि वे अनीता से मिलकर बेहद खुश हैं।
– जब फिल्म की उन्होंने स्टोरी पढ़ी और शूटिंग शुरू हुई तो वे हैरान रह गईं कि ग्रामीण भारत की हालत क्या है।

साभार- https://www.bhaskar.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार