Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेकश्मीरी पंडितों के लिए सरकार ने बनाई एक बड़ी योजना

कश्मीरी पंडितों के लिए सरकार ने बनाई एक बड़ी योजना

गृह मंत्रालय ने कश्मीरी पंडितों के घाटी में वापसी और उनके पुनर्वास के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है। इस ब्लूप्रिंट के मुताबिक, कश्मीरी पंडितों को 3,000 सरकारी नौकरियां और 6,000 नए फ्लैट्स ट्रांजिट अकॉमडेशन के तौर पर दिए जाएंगे। साथ ही कश्मीरी पंडितों के लिए दो-तीन कंपोजिट टाउनशिप्स बनाने की भी परियोजना इसमें शामिल है।

 इस प्लान के संबंध में मंत्रालय एक कैबिनेट नोट आगे बढ़ा रहा है और इस पूरे प्लान पर 2,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अधिकारी ने कहा, 'हमारा मानना है कि अगर सरकारी नौकरियां ऑफर की जाएं, तो कश्मीरी पंडित घाटी में लौटने के लिए राजी हो जाएंगे। हमारे पास वैली में शेखपुरा और बड़गाम में 200 फ्लैट्स का एक छोटा ट्रांजिट अकॉमडेशन है। अब वैली में 6,000 फ्लैट्स बनाने की योजना है जो कि वैली में वापस लौटने वाले पंडितों का ट्रांजिट ठिकाना होंगे।'

अधिकारी ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार पहले ही इन प्रस्तावित फ्लैट्स के लिए जमीन देने का वादा किया है। इसके अलावा, 3,000 नई सरकारी नौकरियां भी कश्मीरी पंडितों को घाटी में लौटने के लिए दी जाएंगी। ये नौकरियां पिछली यूपीए सरकार के समय पंडितों को ऑफर की गईं 3,000 नौकरियों के अतिरिक्त होंगी।

गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने भी 2004 में इस पैकेज को पेश किया था, जिसकी लागत 1,618 करोड़ रुपये आई थी। इसमें दो-कमरों के 5,242 आवास जम्मू में बनाए गए थे और उन्हें प्रवासियों को सौंप दिया गया था।

साभार- इकॉनामिक टाईम्स से 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार