Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिभारत सरकार के “हर घर तिरंगा अभियान 2.0” के तहत भारतीय डाक...

भारत सरकार के “हर घर तिरंगा अभियान 2.0” के तहत भारतीय डाक विभाग उपलब्ध कराएगा राष्ट्रीय ध्वज

हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के लिए मुख्यालय डाक परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा किये गए विशेष इंतजाम – 1 अगस्त से राजधानी लखनऊ सहित सभी मंडलों के प्रधान डाकघरों और उप डाकघरों में बिक्री हेतु उपलब्ध हैं “तिरंगे”

डाक विभाग के ई–पोस्ट आफिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर, घर बैठे प्राप्त किये जा सकेंगे “तिरंगे”, ई–पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से तिरंगे हेतु ऑनलाइन आर्डर प्लेस किये जा सकते है

डाक विभाग चलायेगा विशेष जागरूकता अभियान, प्रत्येक डाकघर में स्थापित किये जायेंगे राष्ट्रीय ध्वज और स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों व आवरणों के फिलेटली फ्रेम से तैयार सेल्फी पॉइंट

भारत का राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश के लिए राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है l आज़ादी के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है l इसी कड़ी में गत वर्ष माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने “हर घर तिरंगा अभियान” की शुरुआत की l इस अभियान का लक्ष्य औपचारिक और संस्थागत जुड़ाव के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जन-जन के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव स्थापित करना है l हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगो को अपने घरो में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है l इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के तहत भारत सरकार का यह अभिनव प्रयास “पंच प्राण” पर आधारित थीम के साथ जारी है l

भारत सरकार की इस अनूठी पहल में भारतीय डाक विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है l हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के अंतर्गत 1 अगस्त से डाकघरों में बिक्री हेतु तिरंगे उपलब्ध हैं l इसके अतिरिक्त डाकिये भी अपने वितरण क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवा रहे हैं l सुदूर गावों में शाखा डाक पालों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को झंडा उपलब्ध करवाया जा रहा है l इसके साथ ही विभाग के ई-पोस्ट आफिस पोर्टल पर ऑनलाइन आर्डर बुक करके भी झंडे प्राप्त किये जा सकते हैं l आर्डर प्लेस करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नही है , केवल मोबाइल नंबर और ओ टी पी की सहायता से पोर्टल को एक गेस्ट यूजर की तरह एक्सेस किया जा सकता है l आर्डर प्लेस करने वाले को अपने नाम,पते और मोबाइल नंबर के साथ तिरंगों की संख्या ( एक यूजर /ग्राहक के लिए अधिकतम 5) को वर्णित करना होगा l तिरंगे का अनुमोदित आकार 20 इंच x 30 इंच है, जिसका मूल्य मात्र 25/- निर्धारित किया गया है l इसके लिए सभी डाकघरों में बिक्री हेतु तिरंगे उपलब्ध करवा दिए गए है l ई पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करके घर बैठे ही बिना किसी होम डिलीवरी चार्ज के नजदीकी डाकघर से झंडे प्राप्त किये जा सकते हैं l झंडो की बिक्री को पूरी तरह से GST से मुक्त रक्खा गया है l

डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क का उपयोग करते हुए गाँव, कस्बे, शहर और सुदूर इलाकों में हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है l इसके प्रचार-प्रसार के लिए डाक विभाग विभिन्न संस्थाओं, कार्यालयों, विद्यालयों और प्रतिष्ठानों से संपर्क कर उन्हें इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है l व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभाग द्वारा विशेष तौर पर दो सप्ताह का सोशल मीडिया अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कहानियों, प्रभात फेरियों, सेल्फी पॉइंट आदि को शामिल किया गया है l लखनऊ जी पी ओ, लखनऊ चौक प्रधान डाकघर, अलीगंज उप-डाकघर , महानगर उप–डाकघर, निराला नगर उप–डाकघर, आलमबाग उप–डाकघर, गोमतीनगर उप -डाकघर, इंदिरा नगर उप -डाकघर, दिलकुशा उप-डाकघर विकास नगर उप-डाकघर समेत लखनऊ के अनेक डाक घरों में बिक्री हेतु तिरंगे उपलब्ध रहेंगे l साथ ही मुख्यालय डाक परिक्षेत्र, लखनऊ के अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों अयोध्या, अकबरपुर ,बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली में स्थित डाकघरों में प्रचुर मात्रा में तिरंगे उपलब्ध रहेंगे l

मुख्यालय डाक परिक्षेत्र, लखनऊ के पोस्टमास्टर जनरल श्री विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि “ राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक हिन्दुस्तानी की पहचान है और गत वर्ष “हर घर तिरंगा अभियान” के माध्यम से घर-घर झंडा फहराने की जो मुहिम शुरू की गयी थी वो इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा अभियान 2.0” के माध्यम से जारी है l श्री दक्ष ने आगे बताया कि लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र ने हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनज़र डाक घरो में विशेष इंतजाम किये हैं और उन्होंने सभी से भारत सरकार की इस मुहिम से जुड़कर इसे सफल बनाने की अपील की है l गौरतलब है कि पिछले वर्ष डाक विभाग द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत उत्तर प्रदेश में 13 लाख से अधिक तिरंगे उपलब्ध करवाये गए l

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार