Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeफिल्म समीक्षाजातिवाद का धीमा जहर दे रही "भीड़"

जातिवाद का धीमा जहर दे रही “भीड़”

प्रवासी मजदूरों के नाम पर दर्शकों के साथ भावनात्मक खिलवाड़ !

कोरोना काल के लंबे समय बाद चर्चित फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा अपने निर्देशन में प्रवासी मजदूरों के दर्द को चित्रित करने के नाम पर फिल्म “भीड़” दर्शकों के सामने लाए है लेकिन यह फिल्म मजदूरों के दर्द से ज्यादा एक एजेंडे को नैरेटिव के तहत परोसती हुई नजर आ रही है। फिल्म में प्रवासी मजदूरों के दर्द एवं विभीषिका की आड़ में समाज को तोड़ने का षड्यंत्र रचा गया है, साथ ही बेहद असंवेदनशील तरीके से तत्कालीन परिस्थितियों को प्रस्तुत किया गया है एवं मजदूरों के साथ भावनात्मक खिलवाड़ किया गया है। फिल्म की स्टोरी बहुत ही कमजोर है। यहां तक कि किरदारों के डायलॉग भी हवा में गोते खाते हुए नजर आ रहे हैं। शायद जातिवाद के चक्कर में अनुभव मजदूरों का दर्द बयां करना ही भूल गए.

कहानी

भीड़ फिल्म कोरोना काल में महानगरों से अपने घरों की ओर पलायन करते हुए मजदूरों की दास्ताँ को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म में मजदूरों से जुड़ी हुई अलग-अलग कहानियों को एक टोल नाके पर केंद्रित करके दिखाया गया है। लॉकडाउन की घोषणा होते ही जब शहरों से मजदूर अपने गांव की ओर लौट रहे होते हैं तभी उन्हें एक टोल नाके पर रोक दिया जाता है, जहाँ फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में राजकुमार राव एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आते है। इस किरदार की कहानी में भी बड़ी ही सफाई के साथ नैरेटिव को दर्शकों के सामने परोसा जाता है जिसमें यह पुलिस का जवान अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखता है। जिसके कारण उसे समय समय पर सामान्य वर्ग की जातियों के लोगो के द्वारा अपमानित करते हुए दिखाया गया है। कोरोना काल में जहां पुलिस के जवानों के द्वारा अपनी जान हथेली पर रख कर लाखों मजदूरों की जान बचाई, वहीं इस फिल्म में पुलिस की सीधी भिड़ंत प्रवासी मजदूरों से होती हुई दर्शायी गई है।

एक विशेष एजेंडे को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म में जगह-जगह, जबर्दस्ती गैर जरूरी जातिवादी डायलॉग डाले गए जो दर्शकों की नाराजगी का कारण बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में एक रिपोर्टर और उसकी टीम है, जो दुनिया को सच दिखाने की पुरजोर कोशिश में है, लेकिन इसके बीच में मीडिया की कार्यप्रणाली को सवालिया निशान खड़ा करते हुए एक संवाद फिल्म में जोड़ा गया है जिसमें फिल्म के मुख्य किरदार राजकुमार राव मीडिया कर्मी को अपने डायलॉग के साथ यह साबित करते हुए दिखाई देते हैं कि लॉक डाउन के समय में मीडिया कर्मियों ने मजदूरों की असल कहानियों की जगह भी हिन्दू मुस्लिम एंगल की ही कहानियों के समाचार अपने चैनलों पर प्रसारित किए हैं। फिल्म में एक हाई सोसायटी से आती मां की कहानी भी है, जो हॉस्टल में फंसी अपनी बेटी को लेने निकली है। लेकिन इस कहानी के बीच भी पूंजीवाद और समाजवाद को जबर्दस्ती डाला गया है। इस हाई सोसायटी से आने वाली मां के किरदार को फिल्म में ऐसे दिखाया गया है जैसे अमीर लोग गरीबों की भावनाओं की कद्र न करते हुए केवल उनका उपयोग करते हैं ।

निर्देशन

मुल्क और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक अनुभव सिन्हा ने प्रवासी मजदूरों की संवेदनशील कहानियों में गैर जरूरी जातिवाद के जहर को परोसते हुए समाज में भेदभाव फैलाने वाला निर्देशन किया है। उनके इस निर्देशन को फिल्मों की आम समझ रखने वाला दर्शक भी आसानी से समझ सकता है। कोरोना त्रासदी के दौरान हर व्यक्ति की अपनी एक कहानी है लेकिन उस घटना के सकारात्मक पक्षों को नजरअंदाज करते हुए अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

एक्टिंग

फिल्म की कहानी कमजोर होने के कारण राजकुमार राव, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, भूमि पेडणेकर, दीया मिर्जा, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना जैसे प्रतिभावान कलाकार भी अपनी एक्टिंग के साथ न्याय नहीं कर सके। राजकुमार राव सब इंस्पेक्टर के रोल से ज्यादा किसी जाति के ठेकेदार ज्यादा नजर आए। वहीं आशुतोष राणा अपनी जिस खासियत के लिए जाने जाते है कि उन्हें कैसा भी किरदार मिल जाए वे उस किरदार के साथ पूरा न्याय करते हैं ।

फिर भी क्यों फ्लॉप की कगार पर फ़िल्म

इतने संवेदनशील और आम जनता से जुड़े हुए मुद्दे पर प्रतिभावान कलाकारों को साथ रख कर बनाई गई फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर शायद इसीलिए है क्योंकि फिल्म में कहानियों के बीच नामुनासिब एजेंडे को डालने का प्रयास किया गया है जो कि दर्शकों को हकीकत दूर दिखाई दे रहा है। आज जहाँ दक्षिण भारत की फिल्में समाज में एक रूपता और समाज के बीच की सकारात्मक कहानियों को लेकर आ रहीं है जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, वहीं अब भी बॉलीवुड में बैठे लोग समाज को तोड़ने का काम करने वाले नैरेटिव जीवियों के इशारे पर चल कर सामाजिक झूठ फिल्मों के नाम से फैलाने का काम कर रहे हैं कमोवेश यही कारण है कि दर्शकों का रुझान बॉलीवुड से दूर और टॉलीवुड की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहा है।

कलाकार : पंकज कपूर, आशुतोष राणा, राजकुमार राव, भूमि पेडणेकर, दीया मिर्जा, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना

निर्देशक :अनुभव सिन्हा

( लेखक आयुध डिजिटल मीडिया भोपाल के सह संस्थापक हैं)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार