रेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर के तलवारबाज होशियार सिंह को चलती ट्रेन से गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों की ओर से धक्का दिए जाने के मामले में जांच कराने का निर्णय लिया है। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस घटना की निंदा करते हुए यूपी सरकार से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का कहा है। यूपी के कासगंज में घटी इस घटना में होशियार सिंह की मौत हो गई है।
मीडिया की ओर से इस मामले को उठाए जाने के बाद रेल मंत्री ने इस संज्ञान में लिया। उन्होंने बाकायदा ट्वीट करके कहा कि यूपी सरकार पुलिस कर्मियों के खिलाफ हर संभव कड़ी कार्रवाई करे। वर्दीधारी पुलिस कर्मियों की ओर से किया गया अपराध किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं रेल राज्य मंत्री ने बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से मामले में संज्ञान लेने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों और स्टेशन मास्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वह खुद इस मामले पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में राज्य पुलिस से भी बात की है।