मध्य प्रदेश के गांव कुम्भिया, जिला खरगोन निवासी रामलाल पगारे ने अपनी मजदूर माँ को वो गौरव प्रदान किया है जो हर माँ अपने बेटे को लेकर सपना पालती है। इन्दौर के होलकर साइंस कॉलेज से बीएससी, एमएससी, एमफिल करने के बाद अब पीएचडी कर रहे रामलाल का हाल ही में पीएससी मेंस-2013 के परिणाम में चयन हुआ है।
रामलाल की माँ ने मजदूरी करते हुए अपने बेटे को पढ़ाई के लिए हर संभव मदद की। रामलाल ने भी इन्दौर में अपनी पढ़ाई के दौरान वेटर, बेलदारी, रिसेप्शन से लेकर पेपर बांटने तक का काम किया। समय-समय पर प्रो. तनवानी अन्य साथियों की भी मदद मिलती गई। रामलाल पिता का देहांत हो जाने के बाद पारिवारिक जिम्मेदारी भी संभाली और शिक्षा पूरी करने के लिए जो काम मिलाउसे करने में कभी हिचक नहीं दिखाई।अब रामलाल जल्दी ही डिपिटी कलेक्टर के रूप में दिखाई देगा।