Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीआदिवासियों ने महुआ के पत्तों से बनाए मास्क

आदिवासियों ने महुआ के पत्तों से बनाए मास्क

भोपाल। कहा जाता है, आवश्यकता आविष्कार की जननी है। ऐसा ही कुछ कोरोना वायरस महामारी के चलते आदिवासियों के गांव में देखने को मिल रहा है। बुंदेलखंड के कई गांव ऐसे हैं जहां के आदिवासी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और उनके पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं लिहाजा उन्होंने महुआ के पत्तों से ही मास्क बना लिया है, वे खुद तो इन मास्क का उपयोग कर ही रहे हैं साथ ही गांव के लोगों को बांट भी रहे हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि एक अंतराल के बाद हाथ धोते रहिए, दूसरों के संपर्क में नहीं आइए और मास्क का उपयोग करिए। चिकित्सकों की सलाह पर सक्षम लोग तो मास्क खरीद रहे हैं मगर बुंदेलखंड का बड़ा इलाका ऐसा है जहां लोगों के पास दो वक्त की रोटी तक का संकट है। ऐसे लोगों ने मास्क महुआ के पत्तों से बना डाले हैं और अपने चेहरे पर लगाए हुए हैं। यह चिकित्सकीय तौर पर कितना सही है यह तो नहीं कहा जा सकता मगर आदिवासी इलाकों के लोग अपने बचाव के रास्ते खोज रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं।

पन्ना जिले के आदिवासियों के कई गांव से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे महुआ के पत्तों से मास्क बना रहे हैं और उन्हें वितरित कर चेहरे पर लगाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। पन्ना जिले की जरधोबा ग्राम पंचायत के कोटा गुंजापुर गांव में बड़ी संख्या में लोग महुआ के पत्ता से बने मास्क लगाए नजर आ जाते हैं। किसान डब्बू गौड़ का कहना है बीमारी के चलते हर कोई मास्क लगाने की सलाह दे रहा है। हमारे पास पैसे तो है नहीं इसलिए हम लोगों ने महुआ के पत्तों से मास्क बना लिया है और वही बांध रहे हैं। प्रहलाद गौड़ का कहना है सभी लोग बता रहे हैं कि यह वायरस मुंह, आंख और नाक से जाने के साथ एक दूसरे को छूने से पहुंचता है इसलिए हम लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर तो चल ही रहे हैं साथ में पत्तों से बनाया गया मास्क भी लगा रहे हैं। बाजार से मास्क खरीदने का पैसा तो है नहीं।

सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ बेग का कहना है बुंदेलखंड और आदिवासी इलाके में कहा जाता है कि महुआ का पत्ता सांस के लिए लाभदायक होता है, इस पत्ते से होकर कोई भी विषाणु शरीर में प्रवेश नहीं कर सकता। इसीलिए यहां के लोग महुआ के पत्ते से बने मास्क लगा रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देषों के पालन को आदिवासियों के गांव में जाकर देखा जा सकता है। बुंदेलखंड के पत्रकार नदीम उल्लाह खान का कहना है बुंदेलखंड क्षेत्र को गरीबी के लिए पहचाना जाता है। यहां लोगों के पास आसानी से कपड़े पहनने और खाने का भी इंतजाम नहीं होता मगर जागरूकता है। यही कारण है कि यहां के आदिवासियों ने आर्थिक संकट के चलते बाजार से मास्क नहीं खरीदा मगर अपने स्तर पर बचाव का प्रयास जरूर किया है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार