Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेआईएएस की परीक्षा में 51 मुस्लिम छात्रों के चयन का सच और...

आईएएस की परीक्षा में 51 मुस्लिम छात्रों के चयन का सच और संघ के संस्थान ‘संकल्प’ की हकीकत

आपको क्या लगता है ये संघ लोक सेवा आयोग में 51 मुस्लिम छात्रों का चयन अचानक से हो गया. नहीं, ये उनकी सालों की ईमानदार मेहनत का नतीजा है, ये उनकी अपने कौम के प्रति वफादारी की खुशबू है जो अब जाकर चमन में बिखरी है. आप जरा एकबार इन्टरनेट पर “जकात फाउंडेशन की वेब साईट http://www.zakatindia.org/ सर्च करके देखिये. इस संस्था ने बड़ी-बड़ी बातें नहीं की, बल्कि खामोशी के साथ अपने मिशन को अंजाम दिया. इस बार संघ लोक सेवा आयोग में चयनित 51 मुसलमानों में से 26 को तैयार इस संस्था ने किया है. ये संस्था सिर्फ प्रशासनिक सेवा ही नहीं बल्कि न्यायिक सेवा से लेकर छोटे स्तर के हर सरकारी नौकरी में अपने बच्चों को चयनित करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. देशभर के गरीब मुसलमान बच्चों को ये मुफ्त में हर प्रकार का सहयोग करती है, जिससे वे अधिक से अधिक संख्या में इस सिस्टम पर कब्जा जमा सकें.

इन बच्चों की सफलता का एक कारण, इनका ऑप्शनल विषय के रूप में उर्दू को चुनना भी है. पेपर सेट करनेवाले शिक्षक से लेकर पेपर चेक करनेवाले शिक्षक तक मुस्लिमपरस्त मुसलमान होते हैं जो इस विषय में दबाकर नम्बर देते हैं. ये भी उनकी सफलता का एक महत्वपूर्ण कारण है.

अब हम अपनी ओर की तैयारी पर भी थोड़ा विचार कर लें. “संकल्प” राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक संस्था है, जिसके बारे में माना जाता है कि ये दक्षिणपंथी उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग में चयनित करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. ये सच भी है कि इसने पूर्व में बहुत ही अच्छे रिजल्ट दिये थे. आज की इसकी स्थिति ये है कि एक दिन मैं आईएएस का गढ़ कहे जानेवाले जगह मुखर्जी नगर के पास स्थित संकल्प में गया था कि गुरु जी गोलवलकर पर कुछ पुस्तक मिल जाये, पर मुझे वहाँ एक भी संघ की विचारधारा की पुस्तक नहीं मिली.

मैंने वहाँ रह रहे बच्चों को अत्यंत भक्तिभाव से अभिवादन किया. मेरा ये भक्तिभाव उनके संघ की संस्था से जुड़े हुए होने के कारण था. लेकिन जब मैंने उनसे बात की तो पता चला कि ऑफिस का देखरेख करनेवाले को छोड़कर वहाँ कोई भी संघी नहीं है. वहाँ सस्ता खाने और रहने की व्यवस्था होने के कारण बच्चे किसी तरह जुगाड़ भीरा कर जमे पड़े हैं. उन्हें हिन्दुत्व के विचार से कोई मतलब नहीं है. वे सभी सेक्युलर थें और संकल्प को कोई दिव्य संस्था न समझकर एक सस्ते में दिल्ली में गुजारा करवाने वाला संस्था के रूप में ही देख रहे थें. हमारी जंग की ऐसी तैयारी देखकर मेरी आत्मा ही रोने लगी.

नेतृत्व पर हमलोग अपना सबकुछ छोड़ देते हैं या ये कहिये कि हमारे आदर्श गुरुजन इतने दंभी हैं कि वे हमलोगों को इस लायक ही नहीं समझते कि हम विनम्रतापूर्वक भी उनसे कुछ कह सकें. ऐसे ही एक तीसमारखाँ, जो प्रधानमंत्री तक को परामर्श देते हैं. भाजपा में उनकी दखल है. मेरे बिना नाम लिए भी आप समझ गये होंगे मैं किस विभूति की बात कर रहा हूँ. वे साहब संतों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए जोश में बोले कि देखिये जबसे हमलोगों की सरकार आयी है अब हमलोगों के बच्चे आईएएस में सेलेक्ट हो रहे हैं. पहले सवाल पूछा जाता था वामपंथी अखबार “द हिन्दु” से, अब वेदों पर सवाल पूछा जा रहा है. उनके बच्चे वेदों के बारे में जवाब ही नहीं दे पा रहे हैं. बेचारे सभी भोले-भाले साधु-महात्मा भावुक होकर खुशी से झूम उठें.

ये कितना बड़ा धोखा है, आज ये हर वो बच्चा समझ सकता है जो थोड़ा भी सरकारी नौकरी के परीक्षाओं के प्रति जागरूक है. सवाल आज भी द हिन्दु टाइप के अखबार से ही पूछे जा रहे हैं. वेदों पर सवाल पूछने जैसी बात एक बहुत ही बेशर्म लफ्फाजी है. सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए प्रत्येक उम्मीदवार की तैयारी ऐसी होती है कि वह किसी भी विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों पर बोलने में दक्षता हासिल कर लेता है. वह किसी भी विषय पर संतुलित जवाब देने में सक्षम होता है.

इन्हीं साहब की एक और मक्कारी पर ध्यान ले जाना भी जरूरी है. संकल्प कोचिन हर साल दावा करती है कि उसने 200-300 उम्मीदवारों को चयनित करवाया है. ये साहब संकल्प द्वारा चयनित उम्मीदवारों को संघ का उम्मीदवार बताते हुए न्यूज पेपर में पब्लिश करवा देते हैं। इनकी इस हरकत से संघ में भी इनकी प्रतिष्ठा खूब बढ़ी. अब इस दावे का भी पोस्टमार्टम करते हैं. आप सभी जानते हैं कि अगर आपने एक बार संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा पास कर ली और इन्टरव्यू की तैयारी के लिए जिस भी संस्थान में जाते हैं तो वे लोग आपका रोल नम्बर पहले ही नोट कर लेते हैं और अगर आप अपनी मेहनत से भी सफल होते हैं तो वो संस्थान पोस्टर लगाकर दावा करने लगती है कि आप भी उसके स्टूडेंट रहे हैं।

इसी तरह संकल्प भी मात्र पाँच सौ रुपये में इन्टरव्यू का मॉक टेस्ट करवाती है. इतना सस्ता होने के कारण, कोई कहीं से पढ़ाई और तैयारी किया हो, एकबार संकल्प में भी टेस्ट दे देता है. इन्हीं सबमें से जो उम्मीदवार सफल हो जाते हैं, संकल्प उन सभी को अपना विद्यार्थी घोषित कर देता है. अब आप ही बताइये कि इन्टरव्यू का मॉक टेस्ट देनेवाला उम्मीदवार का संघ के विचार से क्या प्रयोजन है? इन उम्मीदवारों में से कई घोर वामपंथियों को तो मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ।

अगर ये साहब ये सारी बातें जानते हुए भी दावा करते हैं कि ये सब हमारे विद्यार्थी हैं तो व्यक्तिगत रूप से स्वयं को झूठा क्रेडिट दिलवाने के चक्कर में हिन्दुत्व के पीठ में भाला घुसेड़ रहे हैं और अगर ये इन विषयों से अनभिज्ञ हैं तो ये जिस हिन्दुओं के सेनापति के पद पर बैठे हैं वहाँ बैठना डिजर्व ही नहीं करते हैं. ऐसे लापरवाह सेनापतियों का नेतृत्व हमें तेजी से काल के मुख में ले जा रहा है।

दोनों तरफ की जंग की तैयारी देखकर अगर अभी भी आपको नहीं लगता कि हम ये जंग लगभग हार चुके हैं तो आपको इस मोह-निद्रा से मौत ही जगायेगी. उनके तरफ अपने कौम के लिए वफादार और आक्रामक नेतृत्वकर्ता हैं, तो हमारी ओर दंभ से भरे लोग हैं जो दूसरों को तुच्छ प्राणी समझते हैं और संगठन में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत कैसे किया जाये दिन-रात इसी में लगे रहते हैं।

वो लोग जमीन पर गृहयुद्ध के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. अब वो चुपके से सरकारी नौकरी, पुलिस, प्रशासन और न्यायालय में अपने लोग भरने में लगे हुए हैं, जिससे आपातकाल में उनको कम से कम नुकसान हो। आपका कोई नेतृत्व आपके लिए कुछ भी नहीं करनेवाला. नेतृत्व पर भरोसा ने आपको देश और धर्म के लिए लड़ने लायक नहीं छोड़ा है. कम से कम आप अपनी माँ, बहन, पत्नी और बच्चों की हिफाजत के लिए तैयार रहें. इसके लिए अब तक आपने क्या और कितनी तैयारी कर रखी है? अगर अभी तक कुछ भी नहीं किया है तो आगे अपनी सुरक्षा के क्या उपाय कर सकते हैं? अब सिर्फ इसी का मंथन करने का समय है, इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य विमर्श में बौद्धिक जुगाली करना अपने विनाश को आमंत्रण देना है.

ज़कात में छात्र-छात्राओं का चयन कैसे होता है

यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में 26 उन मुस्लिम युवाओं के नाम शामिल हुए हैं जिन्होंने जक़ात फाउंडेशन की मदद से कोचिंग कर यूपीएससी की तैयारी की थी. पिछले साल की तुलना में इस बार 10 बच्चे ज्यादा चुने गए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जक़ात फाउंडेशन जक़ात (दान) के पैसों से चलता है। इस साल जक़ात की मदद से आईएएस और आईपीएस बनने वाले युवाओं में सबसे अधिक यूपी और केरल से 9-9 युवा हैं. जबकि जम्मू-कश्मीर से तीन और महाराष्ट्र-बिहार से 2-2 युवा हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार लड़कियों की संख्या कम है. पिछले साल जहां 4 लड़कियों ने जक़ात की मदद से ये परीक्षा पास की थी तो इस बार ये संख्या सिर्फ 2 है. लेकिन सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारियों के लिए जक़ात फाउंडेशन की मदद पाना आसान नहीं है.

जक़ात की मदद पाने के लिए पहले सिविल सर्विस प्री परीक्षा स्तर की परीक्षा पास करनी होती है. उसके बाद इंटरव्यू भी पास करना होता है. इस परीक्षा का आयोजन जक़ात फाउंडेशन ही करता है.

अप्रैल के आखिरी रविवार को ज़कात द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित होती है। ये परीक्षा दिल्ली में होती है. तीन सेंटर श्रीनगर, मल्लापुरम (केरल) और कोलकाता में ज़कात के पदाधिकारी खुद परीक्षा लेते हैं। लिखित परीक्षा का पेपर सिविल सर्विस की प्री परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के स्तर का होता है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का सिविल सर्विस के रिटायर्ड और सर्विस कर रहे अधिकारियों का पैनल इंटरव्यू लेता है. लिखित परीक्षा के लिए नवंबर में आन लाइन आवेदन लिए जाते हैं.

एक बैच के लिए हम 50 लड़कों का चुनाव करते हैं. लेकिन लड़कियों के लिए सीट की कोई सीमा नहीं है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद चाहें जितनी लड़कियां कोचिंग के लिए आ सकती हैं. हालांकि अभी तक एक बैच में 10 से 12 लड़कियां आती हैं, जिसमें से तीन से पांच लड़कियां कामयाब हो रही हैं.

राहुल सिंह राठौर के फेसबुक वाल https://www.facebook.com/rahulsingh.rathore.9?fref=mentions से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार