Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेअरुणाचल के राज्यपाल की पत्नी का गुंडों ने पीछा किया,जैसे तैसे जान...

अरुणाचल के राज्यपाल की पत्नी का गुंडों ने पीछा किया,जैसे तैसे जान बचाई

पांच दिन पहले कुछ बदमाशों ने अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर जेपी राजखोवा की पत्‍नी का गुवाहाटी से ईटानगर जाते वक्‍त नेशनल हाइवे पर न केवल पीछा किया बल्‍क‍ि उन्‍हें रोकने की कोशिश भी की थी। अब गवर्नर ने पुलिस को आदेश दिया है कि वे हेल्‍पलाइन नंबर स्‍थापित करें ताकि मुसीबत में फंसे लोग तुरंत मदद मांग सकें। गवर्नर ने यह भी कहा कि हाइवे पर नियमित तौर पर पुलिस पेट्रोल जरूरी है। गुरुवार को ही गवर्नर ने राजभवन के ड्राइवर जीतूमणि नाथ को प्रशस्‍त‍ि पत्र और 21 हजार रुपए का इनाम दिया है। यह इनाम बदमाशों द्वारा पीछा किए जाने के बावजूद विपरीत परिस्‍थ‍ितियों से निकलने और तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए दिया गया।

राजभवन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में गवर्नर राजखोवा के हवाले से कहा गया, ‘अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी को असम के अपने समकक्ष से बाचतीत करके एक ऐसा मेकेनिज्‍म बनाना चाहिए जिससे कम से कम तीन हेल्‍पाइन नंबर मुहैया कराए जा सकें। ये नंबर चौबीस घंटे एक्‍ट‍िव हों ताकि असम और अरुणाचल प्रदेश में हाइवे पर सफर करने वाले लोग जरूरत पड़ने पर वक्‍त रहते मदद पा सकें।’ गर्वनर ने लोगों से खासतौर पर हाइवे पर उत्‍पीड़न, वसूली और दूसरे अपराधों के पीडि़तों से अपील की कि वे आगे आएं और आधिकारिक शिकायत या एफआईआर दर्ज कराएं। क्‍या है मामला चार जून को अरुणाचल प्रदेश की फर्स्‍ट लेडी रीता राजखोवा राजभवन की एक गाड़ी में गुवाहाटी से ईटानगर के सफर पर थीं, तब कुछ बदमाशों ने उनका पीछा किया था। ये बदमाश मारुति स्‍वि‍फ्ट डिजायर में सवार थे। ये बदमाश गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर से ही उनके पीछे लग गए और उनकी गाड़ी का तब तक पीछा किया जब तक कि वे जगीरोड नहीं पहुंच गए। वहां पहुंचकर रीता ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन लोग यूपी के रहने वाले हैं।

साभार- इंडियन एक्सप्रेस से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार