सलमान खान को 13 साल बाद 5 साल की सजा हुई लेकिन 3 घंटे के अंदर ही जमानत भी मिल गई।
पूरे देश में लगभग 2.54 लाख ऐसे अण्डर ट्रायल लोग है जिन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है। इनमें कई ऐसे लोग भी है जो निर्दोष हैं लेकिन इनके लिए जमानत मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है।
एक आंकलन के अनुसार पूरे देश की जेलों में बंद 3.81 लाख कैदियों में से 2.54 लाख कैदी विचाराधीन हैं। केवल 1.27 लाख कैदी ही अपनी सजा पूरी कर रहे हैं।
सरकार के अपने आंकलन के अनुसार इन विचाराधीन कैदियों में से कई तो ऐसे हैं जिन्हें अगर सजा हो तो वो अपनी सजा से भी ज्यादा का वक्त काट चुकें हैं।
कई विचाराधीन तो छोटी-छोटी चोरियों में बंद हैं क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपना बेल बॉंन्ड भर सकें, जिस वजह से उन्हें जेल में ही रहना पड़ रहा है।
कई ऐसे मामले भी हैं जिनमें विचाराधीन कैदी सालों साल जेल में रह जाते हैं लेकिन उनकी सुनवाई का नम्बर भी नहीं आता। कैदियों को लेकर कोई सेंट्रल डाटा बैंक नहीं है।
इनकी किस्मत सलमान खान जैसी नहीं
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES