Tuesday, November 26, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेइन पत्रकारों को रास नहीं आया एयर विस्तारा का जनरल बक्षी पर...

इन पत्रकारों को रास नहीं आया एयर विस्तारा का जनरल बक्षी पर गर्व करना

सोशल मीडिया पर ‘एयर विस्तारा’ के बहिष्कार को लेकर अभियान छिड़ा हुआ है। हालांकि, इस बार सोशल मीडिया के अधिकांश यूजर के गुस्से को पूरी तरह से गलत करार नहीं दिया जा सकता। दरअसल, इस बहिष्कार की वजह खुद एयरलाइन्स द्वारा उत्पन्न की गई है। विमानन कंपनी एयर विस्तारा ने रविवार को टि्वटर पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें मेजर जनरल (रिटा.) जीडी बख्शी के साथ कंपनी के क्रू मेंबर खड़े थे। इसके साथ ही कंपनी ने मेजर जनरल बख्शी की तारीफ में लिखा, ‘कारगिल युद्ध के हीरो जीडी बख्शी को अपने साथ पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।’ इस पोस्ट के सामने आते ही कुछ लोगों ने एयर विस्तारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया और इसमें पत्रकारों की संख्या भी कम नहीं थी।

वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी, रोहिणी सिंह और रिफत जावेद आदि ने मेजर जनरल (रिटा.) जीडी बख्शी की तारीफ के लिए विस्तारा की निंदा की। इसके अलावा अन्य कई लोगों ने भी कंपनी के पोस्ट पर सवाल खड़े किये। इस अचानक हुए हमले से घबराई ‘विस्तारा’ ने तुरंत अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और यहीं से उसकी मुश्किलें और बढ़ गईं। जीडी बख्शी समर्थकों ने एयरलाइन्स ने इस कदम के लिए उसकी कड़ी भत्सर्ना की। जिसके बाद कंपनी को बयान जारी करना पड़ा। हालांकि, इसका कोई असर होता नज़र नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर ‘विस्तारा’ के बहिष्कार का अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि ‘यह पोस्ट हटाया जा रहा है क्योंकि उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न तो किसी का अनादर करना चाहता है और न ही किसी को नुकसान पहुंचाना चाहता है।’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार