Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचएक रूपये के नए नोट में होंगी ये खास बातें

एक रूपये के नए नोट में होंगी ये खास बातें

एक रुपए के नोट फिलहाल चलन से लगभग बाहर हो चुके हैं। अब सरकार 1 रुपए के नए नोट को जल्द बाजार में लाने जा रही है। आमतौर पर नोटों की छपाई का काम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI के जिम्मे होता है। लेकिन 1 रुपए के इन नए नोटों की छपाई वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है। एक रुपए के नए नोटों को लेकर इ गजट में भी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि ‘एक रुपए के नए नोट ऑफिशियल गजट के पब्लिकेशन में दी गई तारीख के बाद प्रचलन में आएंगे।’ इ गजट के मुताबिक इस एक रुपए के नोट में आखिर क्या खासियत है जानें इसके बारे में..

– 1 रुपए के नए नोट में सबसे ऊपर हिंद ीमें भारत सरकार लिखा गया है।
– इस नोट में वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी अतानु चक्रवर्ती के दो भाषाओं में हस्ताक्षर होंगे।

– नए नोट में 1 रुपए के सिक्के में बना रुपए का चिन्ह है और नंबरिंग पैनल में L लेटर से शुरुआत होगी।

28 फरवरी से फ्रीज हो सकता है आपका SBI का खाता, जानिए बचने के लिए क्या करना होगा
यह भी पढ़ें

– नोट के दाएं तरफ काले अक्षरों में बढ़ते क्रम में अंक लिखे हुए हैं।

– शुरुआती तीन Alphanumeric कैरेक्टर्स का साइज एक समान रहेगा।

– नोट के दूसरी ओर ‘Government of India’ के बजाय ‘Bharat Sarkar’ लिखा रहेगा इसमें रुपए के चिन्ह के साथ 1 बना होगा।

– रुपए का चिन्ह गेंहू से बना होगा जो देश में कृषि की प्रधानता को बताएगा। इसके आसपास की तस्वीर ऑइल एक्प्लोरेशन प्लेटफॉर्म ‘Sagar Samrat’ की बनी होगी।

चीन के वुहान में फंसी महाराष्ट्र की महिला, मोदी सरकार से लगाई बचाने की गुहार
यह भी पढ़ें

– नए नोट का रंग सामने की ओर से गुलाबी हरा रहेगा, वहीं पीछे की ओर अलग कॉम्बिनेशन का रहेगा।

– नोट का आकार आयताकार होगा और इसकी साइज 9.7 x 6.3 सेमी होगी।

– नोट के अंदर मल्टीटोनल वॉटर मार्क्स रहेंगे। यह अशोक स्तंभ, नोट के बीच में 1 की जगह पर और भारत शब्द के पीछे छुपे होंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार