Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तितिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड्स- 2020: मानवाधिकार दिवस पर जेलों को सम्मान

तिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड्स- 2020: मानवाधिकार दिवस पर जेलों को सम्मान

इस साल चुने गए 17 बंदी और जेल अधिकारी, एक विशेष पुरस्कार मरणोपरांत

नई दिल्ली। देश में हर वर्ष मानवाधिकार दिवस पर बंदियों और जेलकर्मियों को सम्मानित करने वाली संस्था तिनका तिनका फाउंडेशन 9 दिसंबर को पुरस्कारों की घोषणा करेगी। इस वर्ष अवॉर्ड्स की थीम ‘कोरोना के दौर में जेल’ है। महामारी के दौर में भी इस वर्ष हर श्रेणी में भारी मात्रा में नामांकन आए। इस वर्ष आए करीब 300 नामांकन में 33 महिलाएं भी शामिल थीं। इस वर्ष नतीजे काफी दिलचस्प रहे हैं। इस साल तीन श्रेणियां रहीं- पेंटिंग, विशेष प्रतिभा और जेल प्रशासकों के लिए पुरस्कार।

विजेता बदियो औऱ जेल अधिकारियों के नामों की घोषणा मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या यानी 9 दिसंबर को की जाएगी। इन पुरस्कारों को श्री के. सेल्वाराज, आईपीएस, महानिदेशक, हरियाणा कारागार और श्री अजय कश्यप, आईपीएस, पूर्व महानिदेशक दिल्ली जेल रिलीज करेंगे।

इस साल निर्णायक मण्डल में श्री अजय कश्यप (आईपीएस), पूर्व महानिदेशक दिल्ली जेल, श्री ओ.पी. सिंह (आईपीएस) पूर्व महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस और डॉ. वर्तिका नन्दा, संस्थापक, तिनका तिनका शामिल रहे। 2019 में निर्णायक मंडल में श्री जावेद अहमद, आईपीएस, महानिदेशक, एनआईसीएफएस और श्री राम फल यादव, आईपीएस, महानिदेशक, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो शामिल थे। इन्हें जिला जेल, लखनऊ में श्री आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक, कारागार, उत्तर प्रदेश, श्री सुलखान सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक, उतर प्रदेश और वर्तिका नन्दा, संस्थापक, तिनका तिनका ने दिया था।

वर्तिका नन्दा का कहना है कि तिनका तिनका पुरस्कारों का यह छठा साल है और इनका मकसद जेलों में सृजन करने वाले बंदियों और विशेष काम कर रहे जेल अधिकारियों का सम्मान करना और उन्हें मुख्यधारा में एक पहचान देना है। हर साल यह समारोह देश की किसी जेल में किया जाता है।

वर्तिका नन्दा भारत की स्थापित जेल सुधारक हैं। तिनका तिनका भारतीय जेलों पर उनकी श्रृंखला है। वे 2014 में भारत के राष्ट्रपति से स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। जेलों पर उनके काम को दो बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है। तिनका तिनका डासना औऱ तिनका तिनका मध्य प्रदेश- जेलों की जिंदगी का दस्तावेज देती उनकी लिखी किताबें हैं।

संपर्क- 9811201839

Dr. Vartika Nanda

Prison Reformer & Media Educator
Founder, Tinka Tinka

Selected Books:
Tinka Tinka Madhya Pradesh
Tinka Tinka Dasna
Tinka Tinka Tihar
Raniyan Sab Janti Hain

Email: tinkatinkaorg@gmail.com
Website: www. tinkatinka.org
Phone: +91 98112 01839

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार