प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को आकाशवाणी पर एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे। यह दसवां मौका होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी लोगों से अपने मन की बात करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से होगा।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के लिए विषयों के चुनाव को लेकर mygov.in वेबसाइट पर लोगों से सुझाव और विचार आमंत्रित किए हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल तीन अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी और आखिरी बार वे 28 जून को लोगों से मुखातिब हुए थे। इसमें लोगों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जन सुरक्षा योजना, योगा और मानसून पर बात की थी।