Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपाचवें जागरण संवादी में साहित्य,संगीत,धर्म,देश-भक्ति और मीटू जैसे विषय

पाचवें जागरण संवादी में साहित्य,संगीत,धर्म,देश-भक्ति और मीटू जैसे विषय

· खुलेगा न्यूजरूम की गर्मा-गर्म डिबेट का सच

· बिखरेंगे साहित्य, राजनीति, खान-पान, पर्यावरण और संगीत के रंग

लखनऊ। लखनऊ में 30 नवंबर से शुरु हो रहे पाचवें जागरण ‘संवादी’ के तीन दिवसीय अभिव्यक्ति के उत्सव में सिर्फ साहित्य पर ही नहीं राजनीति, संगीत, खान-पान, न्यूजरूम ड्रामा, धर्म, देश-भक्ति, पर्यावरण इत्यादि के साथ #मीटू जैसे अहम् मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा होगी| इस वर्ष के प्रमुख वक्ताओं में जयराम रमेश , मुजफ्फर अली, विलायत जाफरी, सोनल मानसिंह, शोभा डे, किश्वर देसाई, विश्वनाथ तिवारी, जे. नंदकुमार, शाजिया इल्मी, मैत्रयी पुष्पा, मालिनी अवस्थी, फरंगी महली, यतीन्द्र मिश्र, सूर्यबाला, पुष्पेश पन्त इत्यादि शामिल हैं| दैनिक जागरण संवादी ,30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक , संगीत नाटक अकादेमी, गोमती नगर,लखनऊ में किया जाएगा .

पूरी तरह से निशुल्क इस आयोजन में श्रोताओं को अपने क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों को सुनने का मौका मिलेगा, साथ ही पुस्तक लोकार्पण, दास्तानगोई, मुशायरा और लखनवी लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे|

बीते वर्षों की ही तरह इस बार भी संवादी अपने बहुरंगी कार्यक्रमों के साथ उपस्थित है| जिसमें समाज में व्याप्त प्रत्येक समकालीन मुद्दे को उठाने और उस पर पक्ष और विपक्ष, दोनों ही तरह के नजरियों को समझने की कोशिश की जाएगी| “आप लड़ते क्यों हैं?”, “राष्ट्रवाद और देशभक्ति का चक्रव्यूह”, “समय के साथ संघ” जैसे सत्रों में आधुनिक युवाओं की नज़र में राजनीति, न्यूजरूम ड्रामा और विशेष रूप से बनाये जाने वाले ‘मुद्दों’ पर चर्चा की जाएगी|

समकालीन मुद्दों पर धारदार बना देने वाली लोकप्रिय लेखिका, शोभा डे “पोलिटिकली इन्करेक्ट” सत्र में बेबाकी से अपनी बात रखेंगी|

साहित्य तो अभिव्यक्ति का सबसे दमदार माध्यम रहा ही है| संवादी में भी साहित्य पर कई महत्वपूर्ण सत्रों का आयोजन किया गया है, जिनमें से प्रमुख हैं “दलित साहित्य की चुनौतियाँ”, “इतिहास लेखन: कितना मिथक, कितना यथार्थ”, “भारतीय रोमांस”, “साहित्य में रिश्ते”, “जो बिकता है, वो छपता है, क्यों?” इत्यादि|

लखनऊ की नवाबी हवा को “दास्तानगोई”, “मुशायरा” और संगीत पर आधारित कुछ और दिलचस्प सत्रों के माध्यम से और भी ख़ास बनाया जायेगा| “दास्तानगोई” में चंद्रकांता के चिरयुवा किस्से को जबरदस्त अंदाज में पेश करेंगे हिमांशु बाजपेयी और रजनी चांदीवाल| “मुशायरा” में नवाज देवबंदी, शीन काफ निज़ाम, मंजर भोपाली, अना देहलवी जैसे मशहूर शायर कार्यक्रम में चार चाँद लगायेंगे|

जब बात लखनऊ की नवाबी हवा की हो तो फिर लजीज व्यंजनों से कैसे मुंह मोड़ा जा सकता है| “लखनऊ का खाना” सत्र में विशेष रूप से लखनऊ के लजीज व्यंजनों की बात की जाएगी|

इसी के साथ पुस्तक-विमोचन, कविता पाठ, खेल, सिनेमा, कॉमेडी की भी भरमार होगी| तो आइये, इस गुलाबी सर्दी के साथ लखनऊ संवादी के खुशनुमा रंगों में डूब जाइये|

कार्यक्रम सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए देखें: http://jagranhindi.in/

आभार ,

संतोष कुमार

9990937676

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार