Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeखबरेंबच्चों की पुकार पर बगैर स्टॉपेज के गाड़ी रुकवा दी प्रभु जी...

बच्चों की पुकार पर बगैर स्टॉपेज के गाड़ी रुकवा दी प्रभु जी ने

मध्य प्रदेश ट्रेन में यात्रियों के एक ट्वीट पर डाइपर, दूध, दवाईयां मुहैया कराने के बाद अब रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बच्चों के लिए ट्रेन को एक ऐसे स्टेशन पर रुकवा दिया, जहां उसका निर्धारित स्टॉपेज नहीं था.

दरअसल, खंडवा शहर के एक निजी स्कूल के 15 बच्चे 15 जनवरी को छत्तीसगढ़ के भिलाई में ऑल इंडिया स्काउट गाइट कैंप में शामिल होने गए थे. वहां से लौटते समय शिक्षकों के साथ बच्चे गुरुवार शाम भोपाल स्टेशन पहुंचे.

सभी का भोपाल से खंडवा तक अमरकंटक एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था, लेकिन गलती से उद्योगनगरी एक्सप्रेस में सवार हो गए. भोपाल स्टेशन से शाम करीब 6.30 बजे गाड़ी से रवाना होने के बाद जब यह ट्रेन इटारसी रेलवे जंक्शन पर नहीं रुकी, तो बच्चों और शिक्षकों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई.

उन्होंने सहयात्रियों से जानकारी ली, तो पता चला कि मध्यप्रदेश में इस ट्रेन का केवल भोपाल ही स्टॉपेज है. घबराए बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. हालांकि, उनके पास भी ट्रेन को रोकने के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं था.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार