Wednesday, April 2, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया से अगर आप ये करते हैं तो फिर आप पक्के भारतीय हैं!

 अगर आप ये करते हैं तो फिर आप पक्के भारतीय हैं!

• चाहे उम्र के किसी पड़ाव पर हों, पर अपने बुजुर्गों/शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं , तो भारतीय हैं आप ।

• ” चक दे इंडिया ” सुन कर देश के लिए कुछ कर गुजरने को तैयार हो जाते हों, तो भारतीय हैं आप ।

•नई गाड़ी के प्लास्टिक कवर साल भर नही उतारते (हो सके तो अगले साल भी ), तो भारतीय हैं आप ।

•किसी पार्टी में 25 तरह के पकवान, 6 तरह के सूप और 5 तरह की मिठाईयों को टेस्ट करना अपना परम कर्तव्य समझते हों (चाहे अगला दिन बिस्तर पे हाजमोला खाते क्यों ना गुजारना पड़े ) , तो भारतीय हैं आप ।

•किसी चीज को “साफ” करने के लिए “गंदा” कपड़ा मांगते हो , तो भारतीय हैं आप ।

• अगर मोर्निंग-ईवनिंग वॉक की भरपाई बसों-ट्रेनों और लाईनों में धक्के खाकर कर लेते हैं , तो भारतीय हैं आप ।

•चौथा बच्चा तभी चाहतें हैं , जब पहली तीन लड़की हो , तो भारतीय हैं आप ।

•”चलो भैया , ना आपका-ना मेरा , इतने पैसे ठीक हैं ” शॉपिंग करते टाईम आपका पसंदीदा वाक्य है , तो भारतीय हैं आप ।

• भले ही मुहल्ले से बाहर ना निकले हों , पर रामू की चाय दूकान पर अमेरिका से नीचे बात नही करते , तो भारतीय हैं आप ।

• भले हीं दुनिया भर के होटल छान मारे हो , पर अगर मां के हाथ के खाने का जोड़ कही नही पाते हो ,
तो भारतीय हैं आप ।

• “पहुंचते ही मिस्ड कॉल दे देना ” , आपके गुड बाय बोलने का स्टाईल है, तो भारतीय हैं आप ।

• भले ही अंग्रेजी स्कूल में पढाई करी हो, पर गुस्सा देशी गालियों में ही निकाल कर सुकून आता है, तो भारतीय हैं आप ।

• पानीपुरी वाले से सूखी पूरी और सब्जीवाले से मुफ्त का धनिया-मिर्च मांगना अपना मौलिक अधिकार समझते हों, तो भारतीय हैं आप ।

• भले ही बाकी दिन लड़ते-झगड़ते रहें , पर मुसीबत के वक्त एक दुसरे के लिए उठ खड़े होते हों , तो भारतीय हैं आप ।

प्रतीक श्रीव्स्तव के फेसबुक पेज से 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार