मुंबई में सामने 1918 के मात्र ढाई रुपये के एक नोट के लिए लोग लाखों की बोली लगने जा रही है। इस नोट की खासियत यह है कि यह नोट महज दो रुपये और आठ आने का है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को इस नोट के लिए बोली लगने वाली है। यहां इस नोट के अलावा और भी कई एंटिक चीजों को लेकर बोली लगाई जाएगी।
नीलामी के खास आकर्षण माने जा रहे इस ढाई रुपये के नोट को लेकर जानकारों का मानना है कि यह 3 लाख रुपये तक कमा सकता है। भारत के मौद्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाने वाला यह नोट 1918 में प्रचलन में था और उस समय यह अमेरिका के एक डॉलर के बराबर था। इस नोट पर किंग जॉर्ज पंचम की तस्वीर छपी है जबकि इस पर एमएमएस गुब्बे के हस्ताक्षर भी हैं।