Tuesday, January 7, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीदो दर्जन हस्तियों को मिलेगा हाडौती गौरव सम्मान

दो दर्जन हस्तियों को मिलेगा हाडौती गौरव सम्मान

कोटा। कोटा संभागीय मुख्यालय पर 5 जनवरी को आयोजित होने जा रहे हाडौती गौरव सम्मान 2022 में कोटा शहर के विकास को चार चांद लगाने वाले राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल , किशोरपुरा मुक्तिधाम को सजाने संवारने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला, कोरोना काल मे कुशल प्रबंधन पर संभागीय आयुक्त के सी मीणा एवं पुलिस महानरीक्षक रविदत्त गौड़ सहित दो दर्जन हस्तियों को हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। कोरोना काल में उत्कृष्ट प्रशासनिक दक्षता के साथ प्रबंधन करने पर जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड, एसडीएम राजेश डागा, सचिव राजेश जोशी ,अधीक्षक नवीन सक्सेना ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, डॉ संजय जायसवाल समेत हाडोती का नाम देश विदेश में बुलंदियों पर पहुंचाने पर दो दर्जन हस्तियों को हाडौती गौरव सम्मान से नवाजा जायेगा।

हाडौती गौरव सम्मान 2022 के कार्यक्रम संयोजक के.के.शर्मा “कमल” संभागीय संयोजक , गजेंद्र धाकड़ की सहमति से कोटा जिला संयोजक लीलाधर शर्मा ने हाडोती गौरव सम्मान के कोटा जिला की सूची जारी की।

हाडौती गौरव सम्मान के कोटा जिला संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि शांति कुमार धारीवाल स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को कोटा शहर में विकास की गंगा बहाने तथा समग्र शहरी विकास एवं पर्यटक नगरी बनाने की ओर अग्रसर करने पर तथा हरिकृष्ण बिरला समाजसेवी जिला कोटा को समाज सेवा में अग्रणी रहकर कार्य करने तथा किशोरपुरा मुक्तिधाम की दशा एवं दिशा बदलने के पुनीत कार्य करने पर, रविदत्त गौड़ पुलिस महा निरीक्षक रेंज कोटा को कोरोना काल में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था हाडोती क्षेत्र में करने पर एवं के सी मीणा संभागीय आयुक्त कोटा संभाग को कोरोनाकाल एवं बाढ़ की विभीषिका में प्रशासनिक दक्षता के साथ कुशल प्रबंधन करने पर तथा उज्जवल राठौड़ जिला कलेक्टर कोटा को कोरोनाकॉल में प्रशासनिक दक्षता के साथ आमजन को राहत एवं रसद सामग्री एवं कुशल प्रबंधन करने पर हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

जिला संयोजक शर्मा ने बताया कि विकास पाठक पुलिस अधीक्षक कोटा शहर को कोरोना काल में पुलिस प्रशासन के माध्यम से आमजन को राहत सुरक्षा उपलब्ध कराने पर , कावेंद्र सिंह सागर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण को कोटा ग्रामीण क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए सराहनीय प्रयास करने पर , लंगर लगाकर कोटा में आई विगत वर्ष बाढ़ आपदा तथा वर्तमान में कोरोना आपदा के समय हजारों लाखों लोगों को प्रतिदिन भोजन कराने पर बड़गांव गुरुद्वारा के बाबा लक्खा सिंह ,समाज सेवा में अग्रणी रहकर कार्य करने वाले तथा किशोरपुरा मुक्तिधाम की दशा एवं दिशा बदलने के पुनीत कार्य करने पर समाजसेवी श्री हरिकृष्ण बिरला कोरोना के समय चिकित्सा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर रोगियों को राहत पहुंचाने पर डॉक्टर नवीन सक्सेना , कोटा में शहर के विकास को प्लान करके निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर यूआईटी के विशेषाधिकारी आर डी मीणा , रक्त की उपलब्धता करवाने में रक्तदान शिविरों के लिए प्रयासरत रहने वाले कृष्णा ब्लड बैंक के निदेशक डॉ वेद प्रकाश गुप्ता को भी हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

जिला संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों जान बचाने का पुनीत कार्य करने पर नगर निगम कोटा के गोताखोर विष्णु श्रृंगी, रक्त की कमी को हमेशा पूरा करवाने के लिए सदैव प्रयासरत स्टाफ प्रभारी ब्लड बैंक नवीन चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज कोटा के अजय मेघवानी, कोटा मुख्यालय पर सतत रूप से रक्तदान करने करवाने तथा कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेशन में हाडोती का नाम राज्य के पटल पर रोशन करने पर देव प्रकाश शर्मा को , लगातार सतत रूप से समाज सेवा के कार्यों में जुटे रहने वाले डॉ संजय जायसवाल अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा को हाडोती गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा ।

जिला संयोजक शर्मा ने बताया कि राजेश जोशी सचिव नगर विकास न्यास कोटा को कोटा शहर को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार के मंसूबों के अनुरूप मूर्त रूप देने पर ,राजेश डागा उपखंड अधिकारी कनवास जिला कोटा को चरागाह विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समेत ग्राम विकास में उल्लेखनीय कार्य करवाने पर, कोटा चिड़ियाघर में शहर भर के मकर सक्रांति के समय उड़ने वाली पतंगों से घायल पक्षियों एवं बारहमासी पक्षियों के उपचार के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पशु चिकित्सक प्रभारी डॉ अखिलेश पांडे को , कोरोना काल में चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर तथा आमजन की सेवा करने पर श्री हरि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अमित व्यास , कोरोना काल के प्रथम फेज में सर्वप्रथम लोक डाउन लगते ही कोचिंग छात्रों को एवं अन्य को ऑनलाइन पुस्तकें पठनीय सामग्री एवं बॉल ऑफ फैन की शुरुआत करने वाले मंडल पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव को , कोरोना काल में लोगों के बीच सकारात्मकता का माहौल पैदा करने के लिए ऑनलाइन कवि सम्मेलन के माध्यम से जागरूकता का संदेश देने पर कवियित्री नैना नसीब, कोरोना एकल हुए परिवारों के लिए परिचय सम्मेलन एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में सकारात्मकता का माहौल देने वाले डॉक्टर लोकमणि गुप्ता, कोरोना काल में ही चिकित्सा शिविरों के माध्यम से दवा देने पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर मुकेश दाधीच, आयुर्वेद के माध्यम से शरीर को स्वस्थ चुस्त-दुरुस्त रखने तथा कोरोना काउंट में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ राजेंद्र भारद्वाज , को ह गौरव सम्मान से 5 जनवरी को सम्मानित किया जावेगा।

संभागीय संयोजक गजेंद्र धाकड़ एवं कार्यक्रम सह संयोजक पंकज बागड़ी ने बताया कि भूपेंद्र सिंह तवंर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखकर आमजन को राहत प्रदान करने पर, चिकित्सा शिविरों का लगातार स्वतंत्र रूप से आयोजन कर सेवा प्रदान करने पर सुवि नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ सुरेश पांडेय , न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के आयोजित समस्त शिविरों में निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सक डॉ राकेश उपाध्याय निदेशक मारुति चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल रंगबाड़ी कोटा को, मंच संचालन एवं प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान कार्य करने पर व्याख्याता एवं प्रख्यात मंच संचालक ओमप्रकाश पंचोली, कोरोना काल में पुलिस के माध्यम से आमजन को संबल प्रदान करने पर थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा , रामस्वरूप चांदना सामाजिक कार्यकर्ता कोरोना काल में आमजन को राहत एवं रसद सामग्री समिति सेवा कार्य करने पर हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

सचिव पुष्पकांत ने बताया कि श्रीमती अनीता तिवारी , शिक्षिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता को कोरोना काल में आमजन की करुणा कर्मठता के साथ सेवा एवं देखभाल करने पर, डॉ राजेश सामर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी इटावा जिला कोटा को कोरोनाकाल में आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने पर, श्याम नागर एसडीपी डोनर जिला कोटा कोरोनाकाल में सेवा रक्तदान तथा एसडीपी में उल्लेखनीय कार्य करने पर, महावीर मेहरा ईसीजी प्रभारी न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा कोरोना काल में सेवा का जज्बा रखकर उल्लेखनीय कार्य करने पर ,डॉ अभिमन्यु शर्मा प्रभारी कोरोना कंट्रोल रूम कोटा कोरोना काल में प्रभारी कंट्रोल रूम एवं ऑक्सीजन प्रभारी के रूप में महत्वपूर्ण कार्य करने पर, राधेश्याम मेघवाल जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान लेबोरेटरी कर्मचारी संघ कोरोना काल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था जांच कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने पर मोहम्मद आरिफ अहमद रेजिडेंट शिशु रोग जेके लोन हॉस्पिटल कोटा को कोरोना काल में बच्चों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था को लेकर उल्लेखनीय कार्य करने पर, नमन प्रजापति कराटे चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट को कराटे प्रतियोगिता में हाड़ौती का नाम रोशन करने पर ,सुश्री इशिता शर्मा आईआईटियन 2021 जिला कोटा को आईआईटी 2021 में चयनित होकर कोटा का नाम रोशन करने पर, डॉक्टर मुक्ति पाराशर इतिहासकार कोटा को हाडौती के इतिहास की जानकारी से आमजन को रूबरू कराने पर विनय राज सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी को कोरोनाकाल काल में आमजन के हितार्थ 24 घंटे तैयार रह कर समाज सेवा का कार्य करने पर,तथा ओम प्रकाश टंकारिया अध्यक्ष सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर तृतीय कोटा कोरोना काल मे आमजन एवं जरूरतमंद गरीबों को रसद एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराने पर फलोदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया जावेगा

न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि कोटा में 5 जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजे संत तुकाराम सामुदायिक भवन कुन्हाड़ी कोटा में आयोजित सम्भाग स्तरीय हाडौती गौरव सम्मान 2022 में इन प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा। सोसायटी के सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य के कई जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रह कर हाडौती गौरव सम्मान प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा में चतुर्थ हाडौती गौरव सम्मान को लेकर हाडौती की प्रतिभाओ में जबरदस्त उत्साह है ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार