गुजरात के ऊना में गोरक्षक दल के हमले का शिकार हुए दलित युवक यूपी और देश भर के बाकी हिस्सों में अब बीजेपी की रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। ऊना में दलितों पर हुए हमले के मुद्दे पर देश भर में खूब विरोध-प्रदर्शन हुए थे।
आरएसएस से संबंद्ध भारतीय बौद्ध संघ और बीजेपी मिलकर दलितों से जुड़ने के लिए रथयात्रा निकालने वाले हैं जिसमें ऊना पीड़ित उनका साथ निभाएंगे। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर बीजेपी दलित वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली स्थित गुजरात भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद सत्यनारायण और भारतीय बौद्ध के अध्यक्ष भांते संघप्रिय राहुल के साथ ऊना दलित नजर आए। इनमें से एक दलित युवा का प्रतिनिधित्व उसके पिता बालूभाई ने किया।
इस रथयात्रा का समापन अगले 26 मई को जूनागढ़ में होगा और पांच राज्यों की यात्रा करते हुए गुजरात में यह बाबासाहब आंबेडकर की जयन्ती पर अगले साल 14 अप्रैल को प्रवेश करेगी।