Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्ति'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत पश्चिम रेलवे पर ली गई जीवनदान...

‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत पश्चिम रेलवे पर ली गई जीवनदान और श्रमदान की शपथ

मुंबई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने बुधवार, 22 सितम्‍बर, 2021 को रोटरी क्लब द्वारा चर्चगेट स्टेशन पर आयोजित एक मेगा रक्तदान अभियान का उद्घाटन किया। उल्‍लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे के विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों को इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु रोटरी क्लब की पहल पर ‘रोटरी लाइफ-सेविंग एक्सप्रेस’ अभियान चलाया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्‍पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री कंसल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कार्य है, जो एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कई बार कर सकता है। उन्होंने इस बात का विशेष रूप से उल्‍लेख किया कि एक यूनिट रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में श्री कंसल ने चर्चगेट स्टेशन पर आयोजित एक शिविर में रक्तदान किया था और रेलवे बिरादरी से इस नेक काम की आदत डालने की अपील की थी। रोटरी क्लब का लक्ष्य एक वर्ष में 20 हजार बोतल रक्त एकत्र करना है। यह समाजोपयोगी अभियान चर्चगेट, दादर, बांद्रा, अंधेरी, बोरीवली, वसई रोड और विरार सहित पश्चिम रेलवे के विभिन्‍न प्रमुख उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के पहले दिन लगभग 500 बोतल रक्त एकत्र किया गया।

श्री ठाकुर ने बताया कि स्‍वच्‍छता पखवाड़े के अंतर्गत रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए महाप्रबंधक ने चर्चगेट स्‍टेशन परिसर में आयोजित श्रमदान गतिविधियों में भाग लिया। महात्मा गांधी के शब्दों “स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है” को दोहराते हुए महाप्रबंधक श्री कंसल ने मैकेनाइज्‍ड सफाई मशीन का स्‍वयं संचालन करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्‍तुत किया और ओएसडी / स्वच्छता मिशन तथा रोटेरियन के साथ स्वच्छता गतिविधियों में भी भाग लिया। उन्होंने सभी से अपने आसपास के हर कोने में साफ-सफाई सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने उद्धृत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता हर किसी के शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखेगी तथा कोरोना को दूर भगाएगी। इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने मीडिया को मुंबईवासियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों से अवगत कराया।

उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनसामान्‍य से अपील की कि वर्षों पहले माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए राष्‍ट्रीय स्वच्छता अभियान में सभी लोग सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दर्ज करायें। उल्‍लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री जीवन के हर क्षेत्र में “सोच बदलेगी तो देश बदलेगा” और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की संकल्‍पनाओं को अमल में लाने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार