मुसलमानों के अलग अलग संगठनों के महासंघ ‘यूनाटेड मुस्लिम फोरम’ ने मुस्लिम समुदाय को सलाह दी है कि वह अन्य समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बकरीद के मौके पर गाय की कुर्बानी नहीं दें. ‘यूनाटेड मुस्लिम फोरम’ ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मौके पर सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार से उपाय करने की भी गुजारिश की है. संगठन ने तेलंगाना सरकार से स्वयंभू गो रक्षकों की ओर से ‘गोरक्षा’ के नाम पर हिंसा के खिलाफ भी कदम उठाने का आग्रह किया है.
‘यूनाटेड मुस्लिम फोरम’ ने कहा कि बकरीद पर भेड़, बकरा एवं भारतीय कानून में जिन जानवरों की कुर्बानी की इजाज़त है, उनकी कुर्बानी दी जा सकती है. फोरम ने सरकार से अलग अलग समुदायों के बीच किसी भी तरह के तनाव, भीड़ हत्या (लिचिंग) और जन हानि को रोकने के लिए भी कदम उठाने का अनुरोध किया. राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने भी बुधवार को मुस्लिम समुदाय से बकरीद पर गाय की कुर्बानी नहीं देने की अपील की थी.. उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म में गाय सम्मानित है और उसकी पूजा की जाती है. ईद-उल-अज़हा का त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जा सकता है.