यूपीएस द्वारा श्री पिनाक मिश्रा का स्वागत

0
172

भुवनेश्वर। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,कटक शाखा के पदाधिकारियों ने श्री पिनाक मिश्रा जी को, कटक डी सी पी का पदभार, संभालने पर उन्हें उनके कटक कार्यालय पर आज दिनांक 12.05.2022 गुरुवार को भेंट कर पुष्प गुच्छ एवं शाल भेंट कर अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं दी।सचिव दिनेश जोशी ने सम्मेलन के बारे में सुक्ष्म में जानकारी दी एवं उपस्थित कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी, उपाध्यक्ष सुभाष केडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा का औपचारिक परिचय दिया।अध्यक्ष सुरेश कमानी ने सम्मेलन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों, सेवाओं एवं जनहित में किये जा रहे कार्यक्रम के बारे में डीसीपी महोदय को अवगत कराया। जिसके लिए उन्होंने सम्मेलन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

उपस्थित पदाधिकारियों ने सम्मेलन द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए कभी भी किसी भी वक्त जरुरत होने पर हरसंभव उपलब्धता का आश्वासन दिया जिसके लिए उन्होंने सम्मेलन के प्रति बहुत बहुत साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया।