उरी के शहीदों के परिजनों से मिलने पहुँची श्रीमती अमृता फडणवीस

0
140

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की धर्मपत्नी श्रीमती अमृता फडणवीस और ‘परमवीर’ की लेखिका मंजू लोढ़ा ने उरी हमले के शहीदों की विधवाओं और उनके परिवारजनों से मुलाकात। उरी में हुए महाराष्ट्र के चार शहीदों नासिक के संदीप ठोक, अमरावती के जानराव उईके, सातारा के चंद्रकांत गालांडे और यवतमाल के विकास कुलमेठे के परिजनों से मिलकर श्रीमती फडणवीस और श्रीमती लोढ़ा भावुक हो गईं।

गुरूवार को चारों शहीदों के परिवारजन विशेष रूप से मुंबई आए थे। श्रीमती लोढ़ा ने कहा कि शहीदों के बलिदान के लिए देश की जनता उनकी ऋणी हैं। श्रीमती फडणवीस ने शहीदों के परिजनों को विश्वास दिलाया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश की जनता पूरी तरह उनके साथ हैं।