Tuesday, November 26, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीअमरीकी सांसद ने कहा, अनुच्छेद 370 हटने से आर्थिक विकास को गति...

अमरीकी सांसद ने कहा, अनुच्छेद 370 हटने से आर्थिक विकास को गति मिलेगी, भेदभाव खत्म होगा

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद जो विल्सन ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के फैसले का समर्थन किया है. पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह फैसला आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और जातीय-धार्मिक भेदभाव खत्म करने की कोशिश है.

इसी साल पांच अगस्त को सरकार ने अनुच्छेद-370 के आधिकतर प्रावधानों को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. अमेरिकी सांसद ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में कहा कि भारतीय संसद ने कई पार्टियों के सहयोग से आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और लैंगिक तथा जातीय और धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश को समर्थन देने का फैसला किया.’ दक्षिणी कैरोलीना से रिपब्लिकन सांसद ने यह भी कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत को दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र के रूप में सफल देखकर प्रसन्न है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार