Friday, January 3, 2025
spot_img
Homeपत्रिकाकला-संस्कृतिउत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा ने मनाया होली बंधुमिलन

उत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा ने मनाया होली बंधुमिलन

भु नेश्वरः 19मार्च को सायंकाल कटक शहीद भवन सभागार में उत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा के उत्साही तथा आतिथ्य-सत्कारप्रेमी अध्यक्ष श्री सुरेश कमानी के कुशल नेतृत्व में यादगार तरीके से मनाया होली बंधुमिलन। उपस्थित मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया कोलकाता तथा बिकानेर से पधारे कलाकारों ने। मास्टर भंवर तथा उनकी पार्टी तथा कोलकाता से पधारीं रजनी उनकी सहयोगियों ने बंधिमिलन को सचमुच यादगार बना दिया अपनी गायकी,नृत्य तथा डफलीवादन से।

कार्यक्रम का आरंभ परम्परागत दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसमें मंचासीन मेहमानों में भुवनेश्वर के नामी उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया तथा उद्योगपति श्री सुभाष गुप्ता आदि थे। सच कहा जाय तो आयोजन का मुख्य आकर्षण उप्रामा सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष श्री सुरेश कमानी द्वारा अपने हाथों से कटक-भुवनेश्वर के आमंक्षित सैकडों महानुभावों का राजस्थानी पगडी पहनाकर तथा उन्हें दुपट्टा भेंटकर सम्मानित करना। अपने संबोधन में श्री कमानी ने बताया कि यह विराट आयोजन शाखा की सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतिफल है।उन्होंने यह भी बताया कि सदस्य संख्या को लेकर कटक शाखा देश की सबसे बडी शाखा है। कटक शाखा के महासचिव तथा महशूर गायक दिनेश जोशी ने मंचसंचालन किया।कोरोना संक्रमण के उपरांत उत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा की ओर से आयोजित होली बंधुमिलन यादगार रहा जिसमें कटक भाईचारे का सबसे बडा गांव सिद्ध हुआ और उसमें उत्कल प्रादेशिक मारवाडा सम्मेलन,कटक शाखा का योगदान प्रेरणादायक रहा।

(अशोक पाण्डेय जाने माने हिंदी लेखक हैं व दूरदर्शन व आकाशवाणी पर जगन्नाथ यात्रा के प्रसारण का आँखों देखा हाल दिखाते हैं)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार