Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeअध्यात्म गंगादक्षिण कोरिया की वंदना नारन ने 6 अलग-अलग धुनों में गाई हनुमान...

दक्षिण कोरिया की वंदना नारन ने 6 अलग-अलग धुनों में गाई हनुमान चालीसा

जोहान्सबर्ग: अभी तक आपने तुलसीदास की लिखी हुई हनुमान चालीसा को कई बार सुना होगा, लेकिन एक ही धुन में. पर इस बार हनुमान चालीसा को 6 अलग-अलग धुनों में सुनने का मौका मिलेगा. जी हां, भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी गायिका ने पूरी हनुमान चालीसा को छह धुनों में गाकर, उसकी सीडी बनाई है.
इस सिंगर का नाम है वंदना नारन. इन्होंने छह अलग-अलग धुनों पर हनुमान चालीसा गाकर उसकी सीडी लॉन्च की है. जोहान्सबर्ग के साउथ में स्थित इंडियन टाउनशिप लेनासिया में 21 अप्रैल को आयोजित वार्षिक संयुक्त हनुमान चालीसा कार्यक्रम में नारन ने इनमें से कुछ पर प्रस्तुतियां भी दी.

वीडियो में देखें 6 अलग-अलग धुनों में हनुमान चालीसा…

वंदना नारन ने कहा, “हमने इस सीडी में हनुमान चालीसा की विभिन्न धुनों को एकसाथ रखने का फैसला किया ताकि यह अलग-अलग आयु वर्गों के लोगों को आकर्षित कर सके.” उन्होंने कहा, “पारम्परिक धुन बुजुर्गों को अधिक आकर्षित करेंगी, युवाओं के लिए इसमें अधिक आधुनिक संगीत है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक संगीत का उपयोग किया गया है.”

नारन ने आगे कहा, “बोल निश्चित तौर पर वही हैं लेकिन प्रस्तुतियां विभिन्न धुनों पर की गई है.”

नारन ने कई स्थानीय गीत प्रतियोगिता जीती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रस्तुतियां दी हैं. उन्होंने अमेरिका में बचपन से अपनी बहन जागृति के साथ शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षिण लिया है, जहां उनके पिता जगदीश ने चार साल के लिए काम किया था.

दक्षिण अफ्रीका आने के बाद उनकी संगीत में रुचि और बढ़ गई. यहां आने के बाद नारन ने गायिका पर ध्यान केन्द्रित किया और जागृति ने संगीत रचना पर. नारन का पूरा परिवार संगीत में रुचि रखता है.

नेलसन मंडेला (Nelson Mandela) की 150वीं पुण्यतिथि पर पिछले वर्ष आयोजित एक कार्यक्रम में भी तीनों ने प्रस्तुति दी थी.

आप भी इस हनुमान चालीसा का आनंद लीजिए

https://www.youtube.com/watch?v=g4GzRfuLekY&feature=youtu.be&t=4

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार