Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeपर्यटनमसूरी के तलहटी से लगे गांवों को डिवाइन विलेज सर्किट के...

मसूरी के तलहटी से लगे गांवों को डिवाइन विलेज सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा

संस्कार परिवार देहरादून द्वारा, पर्यटन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से मसूरी की तलहटी से लगे गांवों को डिवाइन विलेज सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। संस्कार परिवार देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी के पावन सानिध्य में आज जन सुविधा केंद्र भगवंतपुर देहरादून में स्थानीय लोगों और पर्यटन विभाग के प्रतिनिधियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसने योजना का खाका बनाया गया।

आचार्य विपिन जोशी ने बताया संस्कार परिवार देहरादून द्वारा स्वरोजगार और रिवर्स पलायन के लिए एक अभियान चलाया गया है, उत्तराखंड के गांवो को योग और आयुर्वेद ग्राम के रूप में विकसित कर इसे वैलनेस का एक बड़ा हब बनाना उद्देश्य है। उत्तराखंड सरकार की होमस्टे योजना के साथ जुड़कर, जैविक खेती, पशुपालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, आदि के साथ-साथ अध्यात्म, योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा आदि के माध्यम से देवभूमि दिव्य ग्रामों को विकसित किया जाएगा।

पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि सुभाष थपलियाल और मनीष नेगी ने सरकार की होमस्टे योजना के बारे में विस्तार से बताया। समाजसेवी गोदावरी थापली और कार्यक्रम के संयोजक पंडित रितेश जोशी ने योजना के क्रियान्वयन के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर सुरजन सिंह, महेश जोशी, राधेश्याम जुयाल, मोनू डंगवाल, रोहित ठाकुर, बलबीर सिंह, रंजन कुमार, पंकज जोशी आदि लोग उपस्थित रहे

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार