‘स्वर आलाप’ पिछले 14 साल से भारतीय संगीत उद्योग से जुड़े संगीतकारों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। हर साल, ‘स्वर आलाप’ एक संगीत समारोह का आयोजन करता है, जिसमें संगीत उद्योग की गत वर्षों की महान संगीत प्रतिभाओं को कौशल प्रदर्शन का मंच प्रदान किया जाता है। संगीत उद्योग की आत्मा को जीवित रखने के लिए यह ‘स्वर आलाप’ की एक पहल है, साथ ही संगठन अन्य अनेक कार्य-कलापों की दिशा में कार्यरत है। संपर्क करने पर प्रवक्ता ने बताया कि, ‘‘हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ व प्रतिभासंपन्न कथानकों की रचना करके उन्हें बाजार तक पहुँचाते हैं तथा मूल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सर्वोचित उत्पादन करते हैं।’’
इस वर्ष फिल्म और संगीत उद्योग से महान गोरख शर्मा को दिग्गजों और दिग्गजों के बीच सम्मानित किया जाएगा। गोरख शर्मा भारतीय फिल्म उद्योग के एक जाने-माने गिटारवादक हैं। वे प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल में से प्यारेलाल शर्मा के छोटे भाई हैं। वर्ष 1960 से 2002 तक के अपने पूरे संगीत सफर के दौरान उन्होंने 1000 से अधिक गीतों और 500 से अधिक फिल्मों में अनेक तारवाद्यों पर हाथ आजमाया।
‘स्वर आलाप’ में भागीदार रहे फिल्म उद्योग के कुछ प्रसिद्ध संगीतकारों और गायकों के विचारों की एक झलक जो उन्होंने हमारे साथ साझा किए:
प्यारेलाल जी: ‘‘’स्वर आलाप’ हमें इस खुशी और विशेषाधिकार का एहसास कराता है कि हमारे निजी और मौलिक संगीत को सम्मानित और मूल्यवान होने की स्वीकृति दी गई है।’’
शेखर रावजियानी (विशाल-शेखर): ‘‘’स्वर आलाप’ के कार्यक्रम हमेशा शानदार होते हैं। मैं उन सबकी सफलता की कामना करता हूँ। मेरी शुभकामनाएं!’’
अमीन सायानी: ‘‘’स्वर आलाप’ आपका शुक्रिया, जादुई धुन के साथ हमारे प्यासे जीवन को सींचने में मदद करने के लिए।’’
शान: ‘‘’स्वर आलाप’ हमेशा नित-नए कार्यक्रम और प्रदर्शन आयोजित करता है, जो मुझे प्रेरित करते हैं।
सुदेश भोंसले: ‘‘अनजाने कलाकारों को उभारने के लिए ‘स्वर आलाप’ को मेरा सलाम।’’
शुभा मुद्गल: ‘‘ सभी भावी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की सफलता हेतु ‘स्वर आलाप’ की टीम को मेरी ओर से विनम्र शुभकामनाएँ।
जॉनी लीवर: ‘‘’स्वर आलाप’ के कार्यक्रम असाधारण होते हैं। मैं इन महान संगीतकारों की उपस्थिति से अत्यंत छोटा हूँ।’’
शिवामणि: ‘‘’स्वर आलाप’ के कार्यक्रम हमेशा अद्वितीय होते हैं। यह भी एक शानदार कार्यक्रम होगा।’’
इस बार 17 अगस्त, 2016 को हम ‘स्वर आलाप’ की प्रस्तुति ‘‘द वर्सेटाइल’’ करने जा रहे हैं।